Instagram में शेड्यूल कर सकते हैं डायरेक्ट मैसेज, आया ये नया फीचर

अब इंस्टाग्राम यूजर्स किसी मैसेज को भेजने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं. मतलब, अगर आप किसी खास समय पर मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आप पहले से तय समय पर शेड्यूल कर सकते हैं. फिलहाल, यूजर्स मैसेज को 29 दिन पहले तक शेड्यूल कर सकते हैं. इंस्टाग्राम के इस नए फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को उनके बर्थडे पर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर आया एक नया फीचर Image Credit: Dilara Irem Sancar/Anadolu via Getty Images

इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए खुशखबरी है. इस प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर जोड़ा गया है. अब यूजर्स डायरेक्ट मैसेज (DM) को बाद में भेजने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आप किसी खास समय पर मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आप पहले से समय तय कर सकते हैं. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अभी सिर्फ टेक्स्ट मैसेज के लिए उपलब्ध है. फिलहाल, यूजर्स अपने मैसेज को 29 दिन पहले तक शेड्यूल कर सकते हैं. इंस्टाग्राम के इस नए फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को उनके बर्थडे पर शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके लिए भले ही आप कहीं व्यस्त हों, लेकिन आपको मैसेज याद करने की जरूरत नहीं होगी.

एक बार जब आप कोई मैसेज शेड्यूल कर लेते हैं, तो ऐप चैट में एक नोटिफिकेशन दिखाएगा कि कितने शेड्यूल किए गए मैसेज पेंडिंग हैं. अगर यूजर्स कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो वे शेड्यूल किए गए मैसेज को देखने के लिए नोटिफिकेशन पर टैप कर सकते हैं. इसके बाद यूजर्स या तो मैसेज को हटा सकते हैं या इसे तुरंत भेजने का विकल्प चुन सकते हैं.

कैसे काम करता है?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने चैट में सेंड बटन को लंबे समय तक दबाना होगा. इसके बाद डेट और टाइम के आप्शन को चुनना होगा. हालांकि, यह फीचर फिलहाल केवल टेक्स्ट मैसेज के लिए उपलब्ध है. वहीं, फोटो और वीडियो को अभी भी सिर्फ रियल-टाइम पर ही भेजा जा सकता है. यह नया फीचर इंस्टाग्राम के मैसेजिंग अनुभव को और आसान और बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया गया है.

कैसे करें इंस्टाग्राम पर मैसेज शेड्यूल?

  • शेड्यूल मैसेज फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें.
  • जिसे भी मैसेज भेजना है, उसकी चैट को ओपन करें और अपना मैसेज टाइप करें.
  • इसके बाद ऐरो जैसे दिखने वाले सेंड बटन को दबाकर रखें.
  • उसके बाद आपको एक कैलेंडर दिखाई देगा, जिसमें आप मैसेज भेजने के लिए डेट और टाइम चुन सकते हैं.
  • डेट और टाइम चुनने के बाद शेड्यूल बटन पर टैप करें.

इसे भी पढ़ें- 50, 100 या 200 वेटिंग, कितने पर टिकट होगा कंफर्म, रेलवे ने बता दिया फॉर्मूला