नहाते वक्त गीजर चालू रखना चाहिए या नहीं? जान लें, वरना होगा भारी नुकसान
गीजर चालू करके नहाना चाहिए या नहीं यह प्रश्न हमारे मन में अक्सर चलता है, ऐसे में आइए जानते हैं कि गीजर चालू रहना चाहिए या नहीं . इसके अलावा हमें इसके इस्तेमाल से पहले किन किन बातों को ध्यान देना चाहिए.
सर्दियों के मौसम में गीजर का इस्तेमाल तेजी से बढ़ जाता है. ठंड के कारण पानी का तापमान कम हो जाता है, जिसके चलते गर्म पानी की जरूरत और भी अधिक महसूस होती है. ऐसे में हम सभी गीजर का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं. लेकिन एक सवाल जो अक्सर मन में आता है, वह यह है कि नहाते समय गीजर ऑन रखना चाहिए या नहीं? इसके बारे में कई लोगों के मन में संशय बना रहता है. आइए जानते हैं इसका सही जवाब.
गीजर का इस्तेमाल करते समय हमें बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता होती है, क्योंकि गीजर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है और कभी भी खराब हो सकता है. खासकर शॉवर लेते समय शॉर्ट सर्किट या दूसरी दुर्घटनाओं का खतरा रहता है.
नहाते समय गीजर ऑन क्यों नहीं रखना चाहिए?
बहुत से लोग सोचते हैं कि नहाते समय गीजर ऑन रखने से पानी गर्म रहेगा और बिजली की खपत भी कम होगी. लेकिन यह एक गलत धारणा है. नहाते वक्त गीजर ऑन रखने के कई खतरे हो सकते हैं.
गीजर फटने का खतरा: गीजर के लगातार चालू रहने से उसका बॉयलर ज्यादा गर्म होकर फट सकता है. यह दुर्घटना व्यक्ति की जान भी ले सकती है.
लीकेज का खतरा: लंबे समय तक गीजर चालू रहने से बॉयलर पर दबाव बढ़ता है, जिससे पानी का रिसाव (लीकेज) हो सकता है. ऐसे में करंट लगने का खतरा भी बढ़ जाता है.
वायरिंग की समस्या: अगर गीजर का वायरिंग सिस्टम सही नहीं है या उसमें कॉपर वायर का इस्तेमाल नहीं हुआ है, तो गीजर के फटने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
शॉर्ट सर्किट का खतरा: गीजर का उपयोग करते समय शॉवर लेने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है.
क्या करें सावधानी बरतने के लिए?
गीजर का स्विच बंद रखें: नहाने से पहले गीजर चालू करें और जब पानी गर्म हो जाए तो इसे बंद कर दें.
बाथरूम के बाहर गीजर लगवाएं: हमेशा गीजर को बाथरूम के बाहर लगवाएं, ताकि दुर्घटना के जोखिम को कम किया जा सके.
सर्विसिंग नियमित रूप से कराएं: गीजर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विसिंग जरूर कराएं. खराब गीजर या खराब वायरिंग से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है.
करंट सप्लाई बंद करें: इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते समय मुख्य करंट सप्लाई को बंद रखें.
गैस गीजर का विशेष ध्यान रखें: गैस गीजर इस्तेमाल करते समय वेंटिलेशन का खास ध्यान रखें.