सर्दियों में बंद मत करिए फ्रिज, हो सकता है बड़ा नुकसान

अक्सर हम यह सोचते हैं कि अगर हम सर्दियों में भी फ्रिज बंद कर देंगे तो बिजली की बचत होगी और फ्रिज में रखा सामान खराब नहीं होगा. लेकिन क्या हमें वाकई सर्दियों में फ्रिज बंद कर देना चाहिए? चलिए जानते हैं इसका सही जवाब.

क्या सर्दियों में फ्रिज बंद कर देना चाहिए? Image Credit: gettyimage

भारत में ठंड का मौसम आ चुका है. ऐसे में फ्रिज के उपयोग को लेकर डाउट होना शुरू हो जाता है. गर्मियों में तो हम जमकर फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सर्दियों के मौसम में कई लोग फ्रिज का इस्तेमाल कम कर देते हैं या फिर उसे पूरी तरह बंद कर देते हैं. अक्सर हम यह सोचते हैं कि अगर हम सर्दियों में भी फ्रिज बंद कर देंगे तो बिजली की बचत होगी और फ्रिज में रखा सामान खराब नहीं होगा. लेकिन क्या हमें वाकई सर्दियों में फ्रिज बंद कर देना चाहिए? चलिए जानते हैं इसका सही जवाब.

हम सब्जियों को ताजा रखने, पानी को ठंडा करने और खाने-पीने की कई चीजों को स्टोर करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं. फ्रिज खाने-पीने के सामान को बैक्टीरिया से बचाकर रखता है. इसके साथ ही, फ्रिज में दो अलग-अलग कंपार्टमेंट होते हैं, जिनका तापमान भी अलग-अलग होता है.

फ्रिज को बंद रखने से क्या होगा?

अगर आपके पास पुराना फ्रिज है, तो उसे चालू रखना जरूरी है, चाहे आप उसका तापमान कम ही क्यों न कर दें. फ्रिज को लंबे समय तक बंद रखने से उसमें खराबी आ सकती है. पुराने फ्रिज में कंप्रेसर के जाम होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं अगर आपके पास नया फ्रिज है, तो आप बेफिक्र रह सकते हैं क्योंकि नया फ्रिज खुद ही तापमान के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है.

सर्दियों में फ्रिज के कंप्रेसर को कम मेहनत करनी पड़ती है, जिसके कारण बिजली की खपत भी कम होती है. इसके विपरीत, गर्मियों में कंप्रेसर को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है.

क्या करना चाहिए ?

सर्दियों में फ्रीज को बंद करने के बजाय उसका तापमान कम करना बेहतर ऑप्शन है. इससे फ्रिज सही तरीके से काम करता रहेगा और बिजली की बचत भी होगी. खासकर पुराने फ्रिज को बंद करने से उसकी कैपेसिटी पर असर पड़ सकता है. इसलिए फ्रिज का सही इस्तेमाल करें और खाने-पीने की चीजों को सुरक्षित रखें.

सर्दियों में फ्रिज का आदर्श मोड

सर्दियों में रेफ्रिजरेटर को 2°C से 5°C (35°F से 41°F) के मोड पर सेट करना आदर्श माना जाता है. क्योंकि यह मोड सब्जियों और भोजन को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त ठंडा होता है. सर्दियों में बाहरी ठंडक के कारण फ्रिज का तापमान कम सेट करने की जरूरत नहीं होती.

इसे भी पढ़ें- क्या कंबल को वॉशिंग मशीन में धोना सही है? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती