एलन मस्क के सबसे कम उम्र के कर्मचारी की LinkedIn पर हुई वापसी, पहले सस्पेंड हुआ था अकाउंट

कैरन क्वाजी महज 14 साल की उम्र में स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में शामिल हुए थे. उस दौरान उनका LinkedIn अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि, अब उन्होंने LinkedIn पर वापसी कर ली है. क्वाजी ने महज 11 साल की उम्र में Las Positas College से गणित में एसोसिएट ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की थी.

कैरन क्वाजी Image Credit: money9live.com

Kairan Quazi: स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कैरन काजी को 14 साल की उम्र में ही SpaceX में शामिल किया था. इसके बाद दुनिया ने इस किशोर प्रतिभा को देखा, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने वाला था. कैरन काजी कंपनी के इतिहास में सबसे कम उम्र के कर्मचारी बने, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने एयरोस्पेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई. अब उनकी LinkedIn पर वापसी हो गई है.

LinkedIn से हटाया गया था अकाउंट

कैरन काजी ने 14 साल की उम्र में SpaceX में काम करना शुरू किया था. हालांकि, उस समय उनका अकाउंट LinkedIn से हटा दिया गया था. LinkedIn की पॉलिसी के मुताबिक, 16 साल से कम उम्र के यूजर्स को अकाउंट बनाने की अनुमति नहीं है. लेकिन 16 साल की उम्र पार करते ही उन्होंने LinkedIn पर वापसी की, जिसने सबका ध्यान खींचा है.

2023 में स्पेसएक्स से जुड़े थे

2023 से, काजी SpaceX में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं और Starlink प्रोजेक्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उनका काम डेटा-आधारित सॉल्यूशंस तैयार करना है, खासकर बीमा प्लानिंग के क्षेत्र में. उनकी भूमिका रियल-टाइम सिस्टम डिजाइन जैसे क्षेत्रों में भी अहम रही है. Starlink प्रोजेक्ट को दुनियाभर में पहुंचाने में उनका योगदान महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: बडवाइजर बीयर बनाने वाली कंपनी हजारों नौकरियों में करेगी कटौती, चीन को सबसे ज्यादा नुकसान

कौन हैं कैरन काजी

कैरन काजी का जन्म केमिकल इंजीनियर पिता मुस्तहिद काजी और वॉल स्ट्रीट एक्जीक्यूटिव मां जूलिया काजी के घर हुआ था. वे अमेरिकी-बांग्लादेशी मूल के हैं और उनकी पृष्ठभूमि ने उन्हें टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद की. 2023 में, उन्होंने सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की और यूनिवर्सिटी के 170 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रेजुएट बने.

उन्होंने 2021-2023 तक Associated Student Government के सीनेटर के रूप में काम किया और छात्रों के हितों की आवाज उठाई. महज 11 साल की उम्र में, उन्होंने Las Positas College से गणित में एसोसिएट ऑफ साइंस की डिग्री हासिल कर ली थी.