Star Health data leak: हैकर का दावा सबसे बड़े सुरक्षा अधिकारी ने बेचा डाटा, जानें कंपनी सफाई में क्या बोली

पिछले महीने डार्क वेब की अंधेरी दुनिया से खबर आई कि भारत की बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी के 3 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों का डाटा लीक हो गया है. लेकिन, बुधवार को इस लीक के पीछे कंपनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी का हाथ होने का दावा कर एक हैकर ने बड़ा धमाका किया है.

हैकर ने डाटा को बचने के लिए वेबसाइट भी बनाई है Image Credit: Francois Nel/Getty Images

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के पास आपका क्या नहीं होता? नाम, पता, उम्र, आधार, पैन, बैंक खाते से लेकर आपकी अंगुलियों की छाप और आंखों की पुतलियों का माप, सब इन कंपनियों के पास है. एक तरफ सरकार कहती है कि किसी को अपने आधार का पूरा नंबर न बताएं, वहां इस कंपनी के 3 करोड़ से ज्यादा लोगों की पूरी जन्म कुंडली हैकरों के हाथ में है. इससे भी ज्यादा चिंता हैकर का यह दावा पैदा करता है, कि यह लीक नहीं बल्कि एक सौदा था. कंपनी के सबसे बड़े सुरक्षा अधिकारी ने बाकयदा ईमेल के जरिये सौदेबाजी की और करोड़ों लोगों का अनमोल डाटा बेच डाला. फिलहाल, कंपनी ने हैकर के दावे पर अपनी सफाई पेश की है. पहले जानते हैं कि कंपनी ने अपनी सफाई में क्या कहा, फिर देखते हैं कि हैकर ने कैसे सबूतों के साथ अपना दावा पेश किया है.

कंपनी ने सफाई में क्या कहा

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, हम कुबूल करते हैं कि हमारे ग्राहकों का डाटा गलत लोगों के हाथों में पहुंच गया है. लेकिन, यह भी साफ कर देना चाहते हैं कि इसकी वजह से कंपनी का कामकाज और सेवाएं प्रभावित नहीं हो रही हैं. फिलहाल, स्वतंत्र साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक गहन फोरेंसिक जांच चल रही है. सरकार और नियामक अधिकारियों को जांच की पूरी जानकारी है. कंपनी ने इस मामले में पहले ही आपराधिक शिकायत दर्ज करा दी है. इसके अलावा मद्रास हाईकोर्ट से भी मांग की है कि ऐसा आदेश जारी किया जाए, जिससे इस डाटा तक तीसरे पक्षों की पहुंच को रोका जा सके.

आरोपी अधिकारी कर रहा जांच में मदद

कंपनी ने वक्तव्य में कथित आरोपी अमरजीत खुराना का नाम लिए बिना कहा कि कंपनी के चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (सीआईएसओ) भी जांच में सहयोग कर रहे हैं. अब तक की जांच में उनकी तरफ से कुछ भी गलत किए जाने की जानकारी नहीं मिली है. लिहाजा, उनकी उनकी गोपनीयता का सम्मान किया जाए, क्योंकि हम जानते हैं कि धमकी देने वाला व्यक्ति दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहा है.

हैकर ने क्या दावा किया

शेन जेन (xenZen) नाम की डिजिटल पहचान वाले एक शख्स का दावा है कि उसके पास स्टार हेल्थ इंश्योरेंस 3.1 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों का संवेदनशील डाटा मौजूद है. इस डाटा में पैन डिटेल्स, घर के पते और अन्य व्यक्तिगत जानकारी शामिल हैं. हैकर ने लिखा, स्टार हेल्थ इंडिया के सभी ग्राहकों का संवेदनशील डेटा लीक कर रहा हूं. इस लीक को स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी ने ही स्पॉन्सर किया है. इसके साथ ही हैकर ने एक वेबसाइट भी बनाई है, जिसके जरिये इस डाटा को बेचने व लीक करने का एलान किया जा रहा है.

हैकर की तरफ से बनाई गई वेबसाइट

500 लोगों का डाटा किया लीक

हैकर ने अपने दावे की पुष्टि के लिए 500 लोगों का डाटा लीक कर दिया है. इनमें से ज्यादातर लोग सरकारी अधिकारी हैं. लीक डाटा की अलग-अलग लोगों ने पुष्टि की है. लीक किए गए डाटा में मोबाइल नंबर, घर का पता, पैन, आधार जैसे दस्तावेज शामिल हैं. हैकर ने आरोप लगाया कि अमरजीत ने उसे 1.5 लाख डॉलर (करीब 1.24 करोड़ रुपये) में डाटा बेचा और बाद में समझौते की शर्तों को बदल दिया. हैकर ने डाटा को 1.5 लाख डॉलर में किसी को भी बेचने का प्रस्ताव रखा है.

वीडियो के जरिये दिए सबूत

हैकर ने अपने दावे की सत्यता के लिए एक वीडियो भी डाला है. इसमें वह अमरजीत के साथ हुई चैट्स और ईमेल्स का स्क्रीनशॉट दिखा रहा है. नीचे इस वीडियो को देखा जा सकता है.

आर्काइव पर हैकर का वीडियो