मोबाइल में चलेगा Starlink का इंटरनेट, जानें मौजूदा रेट से सस्ता या महंगा

एलन मस्क की Starlink ने भारत में एयरटेल और जियो के साथ समझौते कर इनडायरेक्ट एंट्री की है. लाइसेंस में देरी के कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा. सरकार की मंजूरी बाकी है, लेकिन यूजर्स उत्साहित हैं और तकनीक व लागत को लेकर जानकारी चाहते हैं.

Starlink कैसे काम करता है Image Credit: TV9

Starlink India Entry: एलन मस्क की कंपनी Starlink ने भारत में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए पिछले दो दिनों में देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, एयरटेल और जियो से अलग-अलग समझौते किए हैं, जिससे वह भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में इनडायरेक्ट रुप से एंट्री कर रही है. Starlink सीधे भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहती थी, लेकिन लाइसेंस संबंधी देरी के कारण उसे समझौतों का सहारा लेना पड़ा. हालांकि, इन समझौतों को अभी सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है. इसके बावजूद इसको लेकर के यूजर्स में उत्साह बना हुआ है, और लोग जानना चाहते हैं कि यह तकनीक कैसे काम करेगी और इसकी लागत कितनी होगी. आइए, इस बारे में विस्तार से समझते हैं.

Starlink कैसे काम करता है?

  • सैटेलाइट नेटवर्क – SpaceX ने हजारों छोटे LEO सैटेलाइट लॉन्च किए हैं, जो पृथ्वी की सतह से लगभग 550-1200 किमी की ऊंचाई पर घूमते हैं.
  • यूजर टर्मिनल (Dish Antenna) – ग्राहकों को Starlink किट (Dish Antenna + Router) मिलेगा, जो सैटेलाइट से सिग्नल प्राप्त करेगा.
  • गेटवे स्टेशन – Starlink के ग्राउंड स्टेशन्स इंटरनेट बैकबोन से जुड़े होते हैं, जो सैटेलाइट के माध्यम से डेटा ट्रांसफर करते हैं.
    तेज इंटरनेट स्पीड – Starlink का इंटरनेट स्पीड 50 Mbps से 250 Mbps तक हो सकता है, और लेटेंसी (Ping) लगभग 20-40ms होगी.

ये भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट से बचाएगा I4C, इमरजेंसी में ऐसे करें यूज, बच जाएंगे आपके पैसे

कितनी हो सकती है प्लान की कीमत

Starlink ने अभी तक भारत के लिए अपने प्लान और कीमतों की घोषणा नहीं की है, लेकिन भूटान के प्लान को आधार मानते हुए संभावित कीमतों और स्पीड का अनुमान लगाया जा सकता है.

भूटान में Starlink प्लान की कीमत

अगर Starlink भारत में लॉन्च होता है, तो देश में विदेशी डिजिटल सेवाओं पर टैक्स ज्यादा है. जो कि घरेलू टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा है. ऐसे में Starlink की कीमतें भारत में भूटान से अधिक हो सकती हैं. जो करीब शुरुआत 3,500 रुपये से 4,500 रुपये प्रति माह हो सकती है. हालांकि एयरटेल और जियो किस तरह स्टारलिंक के साथ प्राइसिंग फॉर्मूला तय करेंगे, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

  • कमर्शियल लाइट प्लान – Nu 3,000 (₹3,001 लगभग) प्रति माह
  • स्पीड: 23 Mbps से 100 Mbps
  • उपयोग: सामान्य ब्राउजिंग, सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग.
  • स्टैंडर्ड रेजिडेंशियल प्लान – Nu 4,200 (₹4,201 लगभग) प्रति माह
  • स्पीड: 25 Mbps से 110 Mbps
  • विशेषताएं: अनलिमिटेड डेटा, गेमिंग, HD स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग के लिए सही.