Swiggy की 10 मिनट डिलीवरी अब 100 छोटे शहरों में, बढ़ेगा कंपटीशन
स्विगी इंस्टामार्ट ने 100 शहरों तक क्विक डिलीवरी सर्विस का विस्तार किया है, जिससे 10 मिनट में डिलीवरी संभव होगी. कंपनी ने टियर-2 और टियर-3 शहरों में बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया है. नए मेगापॉड्स में 50,000 SKUs तक स्टोर होंगे, जिससे ग्रॉसरी, FMCG, D2C और लोकल ब्रांड्स के अधिक विकल्प मिलेंगे. चार में एक नया यूजर छोटे शहरों से आ रहा है, जिससे क्विक-कॉमर्स का दायरा बढ़ रहा है.

Swiggy Instamart: अब ऑनलाइन ऑर्डर करने पर 10 मिनट के अंदर ही सामान की डिलीवरी हो जाएगी. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट ने ऐलान किया है कि उसने ‘क्विक डिलीवरी सर्विस’ को 100 शहरों तक विस्तार दिया है. यह फैसला टियर-2 और टियर-3 शहरों में 10 मिनट की डिलीवरी की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया है. यानी अब स्विगी इंस्टामार्ट ऑर्डर मिलते ही 10 मिनट के अंदर आपके दरवाजे पर सामान की डिलीवरी कर देगी.
स्विगी इंस्टामार्ट ने अपने बयान में कहा है कि इसकी इस सर्विस के विस्तार से लाखों नए कस्टमर्स को सीधा फायदा होगा. वे 30,000 से अधिक उत्पादों तक पहुंच बना सकते हैं. इनमें किराने का सामान, रोजमर्रा की जरूरतें, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, फैशन, मेकअप, खिलौने और बहुत कुछ शामिल हैं, जो सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- IPL के लिए Jio लाया खास ऑफर, 90 दिन फ्री में देखें मैच और JioHotstar, जानें रिचार्ज प्लान
100 शहरों तक होगा सर्विस का विस्तार
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि पिछले महीने, स्विगी इंस्टामार्ट ने रायपुर, सिलीगुड़ी, जोधपुर और तंजावुर जैसे शहरों में अपनी सेवा शुरू की. स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा ने कहा कि हमने देखा है कि सुविधा आधारित रिटेल की मांग सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है. उपभोक्ता व्यवहार और क्विक-कॉमर्स का वैल्यू प्रपोजिशन साथ-साथ विकसित हो रहा है. 100 शहरों तक हमारा विस्तार हमें अधिक ग्राहकों तक पहुंचने और उन क्षेत्रों में बेहतर सेवा देने का मौका देता है, जहां अब तक यह सुविधा सीमित थी.
चार में एक यूजर टियर-3 शहर से
उन्होंने आगे कहा कि 2025 में हर चार में से एक नया यूजर टियर-2 या टियर-3 शहर से है, जो क्विक-कॉमर्स की बढ़ती मांग को दर्शाता है. स्विगी इंस्टामार्ट ने यह भी बताया कि वह अपने डार्कस्टोर नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. इसके तहत, कंपनी ‘मेगापॉड्स’ नाम की बड़ी स्टोर्स शुरू कर रही है, जिनका आकार 10,000 से 12,000 वर्ग फीट तक होगा. इन मेगापॉड्स में 50,000 तक स्टॉक-कीपिंग यूनिट्स (SKUs) रखी जा सकती हैं, जो एक सामान्य डार्कस्टोर की तुलना में तीन गुना ज्यादा प्रोडक्ट्स ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी.
ये भी पढ़ें- दुनिया चाहे जितना लगाए दम, इंडिया के बिना AI नहीं है सफल; PM मोदी ने बताया भारत क्यों है अहम
ग्रॉसरी के विकल्प और बेहतर बनेंगे
कंपनी ने कहा कि प्रोडक्ट्स की बढ़ी हुई रेंज में अब सिर्फ ग्रॉसरी ही नहीं, बल्कि कई और कैटेगरी भी शामिल होंगी. इसमें FMCG और D2C ब्रांड्स के साथ-साथ हर शहर के ग्राहकों की पसंद के अनुसार लोकल ब्रांड्स भी उपलब्ध होंगे, जिससे ग्रॉसरी के विकल्प और बेहतर बनेंगे.
Latest Stories

आधार-पुलिस और 20 करोड़ का फ्रॉड, हो जाएं अलर्ट नहीं तो अगला नंबर आपका!

IPL के लिए Jio लाया खास ऑफर, 90 दिन फ्री में देखें मैच और JioHotstar, जानें रिचार्ज प्लान

दुनिया चाहे जितना लगाए दम, इंडिया के बिना AI नहीं है सफल; PM मोदी ने बताया भारत क्यों है अहम
