Apple ही नहीं, अब Xiaomi और Oppo का फोन बनाएगी Tata की ये कंपनी
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीनी स्मार्टफोन के साथ बातचीत कर रही है. दरअसल टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, Xiaomi और Oppo के स्मार्टफोन की लोकल मैन्युफैक्चरिंग करना चाहती है.
ऐप्पल और सैमसंग के स्मार्टफोन शिपमेंट के दर में ग्लोबल लेवल पर चौथी तिमाही में गिरावट आई है. इस गिरावट का बड़ा कारण इन कंपनियों को चीनी कंपनियों से मिल रही जोरदार टक्कर है. सोमवार, 13 जनवरी को इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (IDC) ने जारी अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया. अब भारत में ऐप्पल के फोन को मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी Tata ने भी स्मार्टफोन मेकिंग में अपने पैर को फैलाने का फैसला लिया है.
Xiaomi और Oppo से बात कर रही कंपनी
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीनी स्मार्टफोन के साथ बातचीत कर रही है. दरअसल टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, Xiaomi और Oppo के स्मार्टफोन की लोकल मैन्युफैक्चरिंग करना चाहती है. हालांकि, आईफोन बनाने वाली कंपनियों की सूची में टाटा पहली भारतीय कंपनी है जो 2017 से ऐप्पल के फोन का मैन्युफैक्चरिंग कर रही है. आगामी समय में अगर टाटा और चीनी ब्रांड की डील पूरी होती है तब Xiaomi और Oppo की मैन्युफैक्चरिंग के साथ देश में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग को तेजी मिल सकती है.
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से कंपनी फिलहाल Vivo के साथ बातचीत कर रही है. ऐसे में आईफोन के साथ Oppo और Xiaomi स्मार्टफोन बनाकर टाटा देश में बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन को एक्सपोर्ट कर सकता है. इस डील से देश के अर्थव्यवस्था को भी फायदा हो सकता है. हालांकि किसी कंपनी ने इस बाबत कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
किस कंपनी का कितना मार्केट शेयर?
Cybermedia रिसर्च की रिपोर्ट की मानें तब Xiaomi स्मार्टफोन के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पर निर्भर है. कंपनी के स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग Bharat FIH, BYD, DBG टेक्नोलॉजी, डिस्कसन जैसी कंपनियां करती हैं. मार्केट शेयर की बात करें तो भारत में साल 2024 के अंत तक, शाओमी का मार्केट शेयर 12 फीसदी था. इसके अलावा वीवो का मार्केट शेयर 17 फीसदी और Oppo का मार्केट शेयर 11 फीसदी रहा था.
Xiaomi ही नहीं, इन कंपनियों के साथ भी बात कर रही टाटा
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स अपने विस्तार नीति को बातचीत केवल चीनी कंपनी Xiaomi और Oppo से ही नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट, डेल और एचपी से भी कर रही है. टाटा संस चेयरमैन N. Chandrasekaran ने हाल ही में बताया था कि टाटा ग्रुप अगले दो साल में 9 नई फैक्ट्री खोलने की तैयारी में है.