स्टॉक मार्केट स्कैम में 91 लाख हुए स्वाहा, जेरोधा के नितिन कामत ने बताया इस फ्रॉड से बचने का उपाय
जेरोधा के मालिक नितिन कामत ने एक हालिया मामले का उदाहरण दिया जिसमें वाट्सएप ग्रुप के जरिये एक आदमी के साथ लाखों का फ्रॉड हो गया. कामत ने कहा कि इस तरह के ग्रुप खुद को एक्सचेंज के मामले में जानकार बताते हुए लोगों के साथ ठगी कर लेते हैं. इसके अलावा कामत ने इससे बचने का उपाय भी बताया.
ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के मालिक नितिन कामत ने स्टॉक मार्केट के नाम पर हो रहे फ्रॉड को लेकर निवेशकों को आगाह किया है. कामत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फ्रॉड से जुड़ा एक मामला बताया जिसमें एक शख्स के साथ स्टॉक मार्केट में मुनाफे के नाम पर 91 लाख रुपये का स्कैम हो गया. साथ ही कामत ने इस तरह के स्कैम से बचने की सलाह भी दी.
कामत ने ट्वीट कर दी जानकारी
कामत ने एक हालिया मामले का उदाहरण दिया जिसमें वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक आदमी को जोड़ कर फंसाया गया था. कामत ने कहा कि इस तरह के ग्रुप खुद को एक्सचेंज के मामले में जानकार बताते हुए लोगों के साथ ठगी कर लेते हैं. कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये अखबार के एक हिस्से को ट्वीट करते हुए लिखा, “इस तरह के फ्रॉड का ट्रेंड बढ़ रहा है. पिछले 9 महीने में 11,000 करोड़ रुपये का स्कैम हो चुका है. मैं ये सोच कर हैरान हो जाता हूं कि क्या होगा जब स्कैमर्स AI का इस्तेमाल करने लगेंगे. लोग अपने वाट्सएप और टेलीग्राम की एक सेटिंग की मदद से किसी अनजान ग्रुप में एड होने से खुद का बचान कर सकते हैं.”
इसके बाद कामत ने अपनी ट्वीट में वाट्सएप सेटिंग के स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया.
किस मामले की बात कर रहें कामत?
बेंगलुरु के एक टेक प्रोफेशनल का स्टॉक मार्केट स्कैम में फंसकर करीब 91 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. पीड़ित ने पुलिस शिकायत में बताया था कि उसे एक वाट्सएप ग्रुप का लिंक मिला जिस पर स्टॉक मार्केट को लेकर फ्री ट्रेनिंग दी जाने की बात लिखी हुई थी.
ये भी पढ़ें- Black Friday Sale: iPhone 16 से Google Pixel 8a तक, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
ऑनलाइन फ्रॉड से करें बचाव
- किसी भी तरह के ऑफर पर भरोसा करने से पहले उसको वेरीफाई जरूर करें. खास कर के स्टॉक मार्केट के मामले में जहां ज्यादा रिटर्न देने के नाम पर फ्रॉड होता है.
- कभी भी अपने पैसे को निवेश करने से पहले उस कंपनी, उसके फंडामेंटल, उसके रिटर्न को लेकर रिसर्च जरूर करें.
- कई बार इस तरह के स्कैमर्स आपको जल्दबाजी में फैसले लेने पर जोर देंगे. जबकि लेजिटिमेट फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन इस तरह का काम नहीं करते हैं.
- सोशल मीडिया पर भी अपनी प्राइवेसी को लेकर सावधान रहिए. इसका ध्यान रखिए कि कोई भी आपको किसी भी ग्रुप में बगैर आपके के परमिशन के जोड़ न सके.
- अगर किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में आपको मालूम चलता है तब बगैर देर किए संबंधित विभाग में उसकी खबर दें.