“बचपन की तस्वीर” के नाम पर टेलीग्राम पर चल रहा नया Scam, ऐसे बचें
भारत में टेलीग्राम का इस्तेमाल बड़े स्तर पर होता है. यही देख कर स्कैमर्स फ्रॉड करने के नए-नए तरीके आजमाते रहते हैं. उसी कड़ी में टेलीग्राम पर एक नया स्कैम चल रहा है. जानें क्या है ये नया स्कैम और कैसे करें बचाव.
फर्ज कीजिए कि छुट्टी के दिन आप आराम से अपने घर पर बैठ कर टीवी देख रहे हैं. तभी आपके मोबाइल पर मैसेज आता है. मैसेज आपके टेलीग्राम (Telegram) एप्लीकेशन पर आया है. एप्लीकेशन खोलने पर पता चलता है कि आपके किसी करीबी दोस्त ने आपको मैसेज किया है. मैसेज में लिखा है कि, “ये तुम्हारे बचपन की फोटो” (“Photos of you as a child.”). उसके नीचे एक लिंक भी अटैच है. आमतौर पर हमें इतना पता चल गया है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना है. लेकिन किसी जानने वाले की ओर से आया लिंक अनजान थोड़े ही है. बचपन की फोटो देखने की उत्सुकता में लिंक पर क्लिक कर दिया, बस हो गया फ्रॉड.
कैसे हो रहा स्कैम?
दरअसल पिछले कुछ समय से टेलीग्राम पर इसी फेक बचपन की फोटो वाले मैसेज के नाम पर फ्रॉड चल रहा है. इसमें सामने वाले के मैसेज के साथ आए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको टेलीग्राम की तरह हूबहू दिखने वाले पेज पर ले जाया जाएगा. उस पेज पर आपको मोबाइल नंबर डाल कर लॉगिन करने का ऑप्शन दिखेगा. चूंकि टेलीग्राम का पेज है, इसलिए हम लॉगिन करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करेंगे. लेकिन मोबाइल नंबर डालते ही अगले पेज पर आपके नंबर पर आए ओटीपी की मांग की जाएगी. टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के नाम पर कई एप्लीकेशन पर ओटीपी के जरिये लॉगिन होता है. लेकिन ओटीपी डालने के बाद आपके टेलीग्राम अकाउंट का कंट्रोल दूसरे के हाथ चला जाएगा.
असली नकली का कैसे करें पहचान?
URL- टेलीग्राम वेबसाइट के यूआरएल को ध्यान से देखिए. कई बार असली दिखाने के चक्कर में वेबसाइट के यूआरएल में गैर जरूरी चीजों को जोड़ दिया जाता है. इसके लिए आप अलग से टेलीग्राम वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई जरूर करें.
OTP- आमतौर पर किसी दोस्त के भेजे लिंक को देखने के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती है. ओटीपी की जरूरत लॉगिन करने पर ही पड़ती है.
क्या हो सकता है स्कैम में फंसने पर?
- अगर आप निर्देश के अनुसार सभी स्टेप फॉलो करते रहे और आखिर में मांगी गई ओटीपी को दर्ज कर दें तो संभव है कि आपका टेलीग्राम अकाउंट हैक हो जाए.
- आपके टेलीग्राम अकाउंट का कंट्रोल किसी और के पास चले जाने से वो शख्स उसका काफी गलत इस्तेमाल कर सकता है.
- उससे कनेक्ट दूसरे अकाउंट्स और जरूरी मैसेज के एक्सेस से निजी जानकारी पर प्रभाव पड़ सकता है.