Nothing Phone (3) जल्द होगा लॉन्च, मार्च 2025 में आएगा फ्लैगशिप

Nothing कंपनी मार्च 2025 में अपना तीसरा फ्लैगशिप फोन Nothing Phone (3) लॉन्च करने वाली है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास होने वाला है.

Nothing Phone (3) को लेकर कंपनी ने दी बड़ी जानकारी Image Credit: ऑफिशियल वेबसाइट

साल 2023 में Nothing Phone (2) ने स्मार्टफोन बाजार में लोगों का ध्यान खिंचा था. इसके बाद से ही लोग कंपनी के अगले फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब, इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि Nothing कंपनी मार्च 2025 में अपना तीसरा फ्लैगशिप फोन Nothing Phone (3) लॉन्च करने वाली है. कथित तौर पर नथिंग के सह-संस्थापक कार्ल पेई का एक ईमेल, जो कर्मचारियों को भेजा गया था, जिसे टिप्सटर इवान ब्लास ने एक्स पर शेयर करके जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि यह आने वाले फ्यूचर में यह फोन “मील का पत्थर” है. उन्होंने कहा, यह फोन AI-संचालित फीचर्स के साथ आएगा, जो यूजर्स के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाएगा.

इन फीचर्स की है उम्मीद

खबरों के मुताबिक, Nothing Phone (3) को खास बनाने के लिए हर पहलू पर ध्यान दिया गया है. फोन में 6.5 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देगा. इसके अलावा, iPhone जैसा एक्शन बटन और Nothing का खास ग्लिफ इंटरफेस भी होगा, जो एलईडी लाइट्स के जरिए कॉल और नोटिफिकेशन का अलर्ट देगा.

परफॉर्मेंस और बैटरी
Nothing Phone (3) में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज होगी. यह फोन Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.0 पर चलेगा. बैटरी की बात करें तो, इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

कीमत और लॉन्च की प्लानिंग

इस फोन की अनुमानित कीमत 50,000 रुपये होने की उम्मीद है. इसके अलावा, कंपनी इस साल के अंत तक Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Plus भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. Nothing Phone (3) न सिर्फ एक स्मार्टफोन होगा, बल्कि यह कंपनी के फ्लैगशिप सेगमेंट में नई शुरुआत की कहानी लिखेगा. अब देखना यह है कि यह फोन यूजर्स की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है.

इसे भी पढ़ें- Budget 2025: EPS के तहत न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये करने की मांग, वित्तमंत्री ने कही ये बात