लॉन्च से पहले नूबिया Z70 अल्ट्रा का डिजाइन आया सामने, जानिए क्या कुछ है फोन में खास

नूबिया Z70 की लॉन्च की तारीख घोषित होने के बाद, कंपनी ने वीबो पर नूबिया Z70 अल्ट्रा की पहली आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं. इस फोन को 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसमें 6.85-इंच का 1.5K डिस्प्ले होगा.

लॉन्च से पहले नूबिया Z70 अल्ट्रा का डिजाइन आया सामने Image Credit: nubia

नूबिया Z70 अल्ट्रा की आधिकारिक लॉन्च से पहले इसकी डिजाइन सामने आ गई है. इस फोन को 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. वीबो पर पोस्ट किए गए टीजर के जरिए नूबिया ने तीन रंग विकल्पों की पहली झलक पेश की है. नूबिया Z70 अल्ट्रा को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आने की पुष्टि की गई है. इसमें 6.85-इंच का 1.5K डिस्प्ले होगा और यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट एक्सट्रीम एडिशन चिपसेट पर काम करेगा.

नूबिया Z70 अल्ट्रा का डिजाइन और फीचर्स

नूबिया Z70 की लॉन्च की तारीख घोषित होने के बाद, कंपनी ने वीबो पर नूबिया Z70 अल्ट्रा की पहली आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं. फोन को एम्बर, ब्लैक सील, और स्टारी स्काई कलेक्शन रंग विकल्पों में पतले बेजल के साथ दिखाया गया है. नूबिया Z70 अल्ट्रा के डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए कोई नॉच नहीं है. फोन की डिजाइन नूबिया Z60 अल्ट्रा के पिछले वर्जन से मिलती-जुलती है, हालांकि इसमें कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं. इस फोन में पिछले वर्जन की तुलना में छोटा कैमरा हाउसिंग है. प्राइमरी रियर कैमरे में f/1.59 से f/4.0 अपर्चर है.

नूबिया Z70 अल्ट्रा में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट एक्सट्रीम एडिशन चिपसेट दिया गया है. माना जा रहा है कि यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है. रेडमैजिक ने रेड मैजिक 10 प्रो सीरीज में इसी वेरिएंट का इस्तेमाल किया था. यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा और इसमें AI कॉल ट्रांसलेशन और AI ट्रांसलेशन फीचर दिए जाने की पुष्टि हुई है.

नूबिया ने पहले जानकारी दी थी कि Z70 अल्ट्रा में 6.85-इंच का डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 95.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएगा. इसके बेजल सिर्फ 1.25mm का होगा. नूबिया Z70 अल्ट्रा का लॉन्च 21 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) चीन में किया जाएगा. उम्मीद है कि यह फोन जल्द ही भारत सहित अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा, हालांकि कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.