क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, निवेशकों को 19 लाख करोड़ का नुकसान, बिटकॉइन 89127 डॉलर पर आया
बिटकॉइन की कीमत 89,127 डॉलर से नीचे गिर गई, जिससे क्रिप्टोकरेंसी बाजार में 8% की गिरावट देखी गई. इस गिरावट की प्रमुख वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 4 मार्च से मैक्सिको और कनाडा पर प्रस्तावित नए टैरिफ को माना जा रहा है.
Bitcoin : शेयर बाजार की तरह क्रिप्टोमार्केट में भी भूचाल आ गया है. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के डर से क्रिप्टो बाजार में 19 लाख करोड़ रुपये डूब गए है. इसकी वजह से बिटकॉइन 25 फरवरी को भी 7 फीसदी से ज्यादा गिरकर 89,127 डॉलर पर आ गया है. असल में ट्रंप ने 4 मार्च से मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने की संभावना जताई है, जिसकी वजह से क्रिप्टो मार्केट 8 फीसदी गिर गया. इस गिरावट के चलते कुल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में करीब 230 बिलियन डॉलर (यानी 19.09 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है.
क्रिप्टो बाजार में गिरावट की दूसरी वजहें
क्रिप्टो बाजार में लगातार दबाव बना हुआ है, और इस गिरावट के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं:
वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता – अमेरिकी टैरिफ नीतियों के कारण निवेशकों में डर का माहौल है, जिससे वे सुरक्षित एसेट की ओर रुख कर रहे हैं.
कमजोर निवेश धारणा – बीते आठ हफ्तों से क्रिप्टो बाजार दबाव में है और निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं.
मीमकॉइन का प्रदर्शन खराब – कई छोटी क्रिप्टोकरेंसी (मीमकॉइन) विफल हो गई हैं, जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है.
कम पूंजी प्रवाह – नए टोकन लॉन्च के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं आ रही है, जिससे बाजार में तरलता की कमी हो रही है.
दूसरी क्रिप्टोकरेंसी पर भी दबाव
बिटकॉइन के साथ-साथ दूसरी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी भी भारी दबाव में आ गईं है. इसके तहत्-
ईथर (Ether): दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर बीते दो दिनों में 12 फीसदी तक गिर चुकी है.
सोलाना (Solana): पिछले एक हफ्तें में सोलाना की कीमत में करीब 15 फीसदी तक की गिरावट आई है.
डॉजकॉइन (Dogecoin): डॉजकॉइन भी करीब 13 तक कमजोर हो गया है.
बिटकॉइन को मिला समर्थन
हालांकि, इस भारी गिरावट के बीच बिटकॉइन को थोड़ी राहत तब मिली जब MicroStrategy ने घोषणा की कि उसने पिछले हफ्ते 2 बिलियन डॉलर मूल्य के बिटकॉइन खरीदे हैं. यह खबर निवेशकों के लिए सकारात्मक साबित हो सकती है और बाजार में कुछ स्थिरता ला सकती है.
इसे भी पढ़ें- Airtel Digital TV की हो जाएगी Tata Play, मर्जर की है तैयारी, जानें क्या होगा फायदा
साइबर हमलों से नुकसान
बाजार की इस गिरावट को और बढ़ावा मिला जब पिछले हफ्ते क्रिप्टो एक्सचेंज Bybit पर 1.4 बिलियन डॉलर (1.4 खरब डॉलर) की हैकिंग हुई. जिसके बाद Bybit ने यह घोषणा की है कि वह निवेशकों को उनकी पूंजी वापस लौटाने की योजना बना रहा है.