ये हैं बजट फ्रेंडली बेहतरीन कारें, 5 लाख रुपये में खरीदकर ला सकते हैं घर
अभी मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 कम कीमत में आने वाली बेहतरीन कार है. यह बढ़िया माइलेज भी देती है, जो इसे बजट के अनुकूल पसंदीदा बनाती है. अगर माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट का 24.39 किमी/लीटर है.
अगर आप कम बजट में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. मार्केट में अलग-अलग कंपनियों कई ऐसी कारें है, जो 5 लाख रुपये के अंदर आ जाती हैं. आप इतने कम बजट में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारें भी खरीद सकते हैं. इसके आलावा इलेक्ट्रिक कारों के भी कई मॉल उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि इन कारों का माइलेज भी शानदार है. साथ ही स्पीड भी अच्छी है. ऐसे में आज हम अलग-अलग कंपनियों की कुछ कारों की खासियत बताएंगे, जो आपको खरीदने में मदद करेगी.
एशियानेट के मुताबिक, अभी मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 कम कीमत में आने वाली बेहतरीन कार है. यह बढ़िया माइलेज भी देती है, जो इसे बजट के अनुकूल पसंदीदा बनाती है. अगर माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट का 24.39 किमी/लीटर, ऑटोमैटिक का 24.90 किमी/लीटर और CNG वर्जन का 33.85 किमी/किलोग्राम है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.96 लाख रुपये तक है.
3 घंटे में चार्ज हो जाती है पूरी बैटरी
इसी तरह MG कॉमेट EV सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है. MG BaaS (बैटरी-एज़-ए-सर्विस) योजना के तहत, एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है. यह पूरी तरह चार्ज होने पर 230 किमी की रेंज प्रदान करता है. साथ ही बैटरी को 0-100% चार्ज होने में 3.5 घंटे लगते हैं. सब्सक्रिप्शन के बिना, एक्स-शोरूम कीमत 6.98 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें- Black Friday पर Apple का बड़ा ऑफर, जानें भारत में कैसे उठाएं लाभ
5 लाख रुपये से भी कम है कीमत
रेनॉल्ट क्विड एक स्टाइलिश और व्यावहारिक हैचबैक है. बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 6.44 लाख रुपये है. 5 लाख रुपये से कम में, आप RXE 1.0L, RXL(O) 1.0L और RXL(O) नाइट एंड डे एडिशन 1.0L वेरिएंट पा सकते हैं. यह 21.46 से 22.3 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि ये कारें साबित करती हैं कि आपको एक विश्वसनीय और कुशल वाहन के लिए बहुत ज़्यादा पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है. ऊपर सूचीबद्ध बजट कारों में से अपने बजट और पसंद के हिसाब से कार चुनें.
ये भी पढ़ें- स्टॉक मार्केट स्कैम में 91 लाख हुए स्वाहा, जेरोधा के नितिन कामत ने बताया इस फ्रॉड से बचने का उपाय