ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन, Samsung और Apple के स्मार्टफोन्स का जलवा

मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint ने हाल में ही एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स के बारे में बताया गया है, जिसमें एप्पल, सैमसंग और शाओमी के फोन्स की खरीदारी सबसे ज्यादा हुई.

एप्पल के फोन सबसे ज्यादा बिके Image Credit: @GettyImages

इस साल की तीसरी तिमाही में कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. उनमें से कुछ फोन्स की बिक्री ज्यादा हुई तो कुछ स्मार्टफोन्स को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया. मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint ने हाल में ही एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स के बारे में बताया गया है. इसमें एप्पल और सैमसंग के स्मार्टफोन्स का जलवा है.

Counterpoint की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के  iPhone फिर से दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन बन गए हैं. iPhone 15 सीरीज को लोगों खासा पसंद किया है. इसके इतर प्रो मॉडल्स भी काफी संख्या में बिके हैं. सैमसंग का Samsung Galaxy S24 फोन की भी बिक्री खूब हुई है. इस फोन ने भी बेस्टसेलिंग डिवाइसेज में अपना स्थान बनाया है.

टॉप 3 में हैं केवल एप्पल के फोन

Counterpoint रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स में एप्पल का कब्जा है. इसमें एप्पल के आईफोन के मॉडल्स शामिल हैं. इसमें भी iPhone के प्रो मॉडल्स की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है. बिकने वाले आईफोन्स में आधी संख्या इन्हीं मॉडल्स की है.

ये फोन सबसे ज्यादा बिके

मार्केट रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा फोन्स.

iPhone 15

iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro

Galaxy A15 4G

Galaxy A15 5G

Galaxy A35 5G

Galaxy A05

iPhone 14

Redmi 13C 4G

Galaxy S24

सैमसंग के स्मार्टफोन्स का रहा दबदबा

इस लिस्ट में भले ही सैमसंग ने टॉप 3 में जगह न बना पाई हो, लेकिन 10 में से 6 फोन उसी के हैं. सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स मे सैमसंग गैलक्सी A15 4G फोन तीसरे नंबर पर है. वहीं, चौथे पर A15 का ही 5G मॉडल है. सैमसंग गैलक्सी S24 फोन भी सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर है. सैमसंग के अलावा शाओमी ने भी इस लिस्ट में अपना स्थान बनाया है.