इन स्‍मार्टफोन्‍स में तूफानी स्‍पीड से चलता है डाटा, कीमत 10,000 से कम; जानें फीचर्स

अगर आप स्मार्ट फोन लेने का सोच रहे हैं और कम पैसे में अच्छी क्वालिटी वाला फोन चाहते हैं. तो ये खबर आपके लिए है. हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत कम है और उनके फीचर लाजवाब हैं.

1000 हजार से कम कीमत वाले बेहतरीन फोन्स Image Credit: Xavier Lorenzo/Moment/Getty Images

अगर आप स्मार्ट फोन लेने का सोच रहे हैं और कम पैसे में अच्छी क्वालिटी वाला फोन चाहते हैं. तो ये खबर आपके लिए है. हम आपको ऐसे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है और उनमें आपको तेज डाटा स्पीड और बेहतरीन कैमरा फीचर भी मिलेगा. ये है उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट

iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन

इस लिस्ट में पहला फोन है iQOO Z9 Lite 5G. इस फोन में बेहतरीन फीचर मौजूद हैं. इसमें 6.56 इंच की एचडी डिस्प्ले और 840 निट्स की ब्राइटनेस की सुविधा है. साथ ही फोन में 6GB की  LPDDR4x RAM और 128GB का eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज है. इस स्टोरेज को  जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है. अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.

मोटो जी 45 5जी स्मार्टफोन

Moto G45 5G में  6.45 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. इसमें 500 निट्स तक की ब्राइटनेस की सुविधा है. साथ ही फोन में 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है. इस स्टोरेज को जरूरत के हिसाब से बढ़ाया भी जा सकता है. फोन का बैटरी बैकअप भी शानदार है. इसमें  5,000 mAh की बैटरी लगी हुई है. मोटो के इस फोन में 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे फोन जल्दी चार्ज होकर लंबा चलता है. आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से 9999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन

सस्ते और अच्छे स्‍मार्टफोन्‍स  की लिस्ट में अगला नाम Infinix Hot 50 5G का है. इसे आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 6.7 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा फोन में 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक का UFS 2.2 स्टोरेज  है. फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 52 का बैक कैमरा है और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का शानदार फ्रंट कैमरा भी है. हॉट 50 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

 Realme C63 स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन की कीमत भी कम है. इसमें 6.67-इंच HD+ स्क्रीन है, जिसमें 120Hz तक का डायनेमिक रिफ्रेश रेट भी है. साथ ही फोन में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस का फीचर मौजूद है. फोन में 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक  का UFS 2.2 इनटर्नल स्टोरेज है. Realme C63 में 5000mAh की बैटरी है. यह फोन Realme UI 5.0 के साथ Android 14 पर काम करता है.