सितंबर में भारत में दस्तक देगा शाओमी मिक्स फ्लिप फोन, सैमसंग और मोटोरोला को देगा टक्कर
शाओमी का मिक्स फ्लिप फोन सितंबर में ग्लोबली लॉन्च हो जाएगा. शाओमी कंपनी के सीईओ लेई जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. यह फोन चीन में जुलाई में ही लॉन्च हो गया था. अब कंपनी ने इसको ग्लोबली लॉन्च करने का फैसला लिया है.
शाओमी का मिक्स फ्लिप फोन सितंबर में ग्लोबली लॉन्च हो जाएगा. शाओमी कंपनी के सीईओ लेई जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. यह फोन चीन में जुलाई में ही लॉन्च हो गया था. अब कंपनी ने इसको ग्लोबली लॉन्च करने का फैसला लिया है. इस फोन में कई बेहतरीन फीचर मौजूद है. शाओमी के इस फोन में 4.01 इंच की कवर डिस्प्ले है इसके साथ ही फोन का बैटरी बैकअप भी शानदार है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 74,000 हजार रुपये हो सकती है. इस फोन का कैमरा भी शानदार है. शाओमी इस स्मार्टफोन के जरिए सैमसंग और मोटोरोला को कड़ी टक्कर दे सकती है. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अभी इन्हीं दो कंपनियों के फ्लिप फोन का दबदबा है.
शाओमी के सीईओ लेई जुन ने कहा कि हम इस फोन को सितंबर में ग्लोबली लॉन्च करेंगे. हालांकि, लॉन्च की तारीख अभी तय नहीं हैं, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन के रिलीज होने के बारे में अधिक जानकारी Xiaomi 14T सीरीज के लॉन्च इवेंट में सामने आ सकती है.
क्या है Xiaomi Mix Flip Phone की कीमत और स्पेसिफिकेशन?
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि फोन फ्लिप वाला होगा. मतलब की इसको मोड़ा जा सकेगा. ये तो फोन की मेन क्वालिटी है. इसके अलावा भी फोन में कुछ शानदार फीचर मौजूद हैं. इसमें 6.86 इंच की फोल्डेबल का मेन डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग तकनीक की शामिल है. फोन का कवर डिस्प्ले भी शानदार है, जिसकी लंबाई 4.01 इंच और रिफ्रेश रेट 120Hz का है. शाओमी के इस फ्लिप फोन की खास बात इसका प्रोसेसिंग सिस्टम है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 3500mm स्कायर का 3D VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम शामिल है. साथ ही LPDDR 5x RAM व UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के की सुविधा भी फोन में है. अगर फोन के दाम की बात करें तो भारत में इसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 74,999 रुपये होगी. इस फोन की चाइना में कीमत भी वेरिएंट के हिसाब से अलग- अलग है.
Xiaomi Mix Flip Phone के अन्य फीचर
शाओमी मिक्स फ्लिप फोन का में कई अच्छे फीचर हैं. इसमें ओआईएस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है. वहीं, 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, डुअल सिम 5जी, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, T1 सिग्नल एन्हांस्ड चिप जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. फोन की बैटरी भी शानदार बैकअप वाली है, इसमें 4,780mAh की बैटरी और 67W का फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी है.