कंप्यूटर पर WhatsApp यूज करने वाले हो जाएं सावधान! CERT-In ने दी स्पूफिंग की चेतावनी, जानें कैसे बचें?

WhatsApp को लेकर भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी खासतौर पर लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर में विंडोज की एप के जरिये वॉट्सऐप यूजर्स के लिए है. सर्ट-इन के मुताबिक ऐसे यूजर स्पूफिंग का शिकार हो सकते हैं.

हैकर्स Image Credit: freepik

Cyber Security से जुड़ी घटनाओं के लिए देश की नोडल एजेंसी CERT-In यानी द इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ने WhatsApp यूजर्स को स्पूफिंग के खिलाफ चेताया है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय की एजेंसी का कहना है कि विडोज के WhatsApp Desktop में स्पूफिंग से जुड़ी कमजोरियां पाई गई हैं. इसे लेकर जारी चेतावनी में कहा गया है कि CIVN-2025-0075 के रूप में पहचानी गई यह खामी 2.2450.6 से पहले के एप्लिकेशन वर्जन को प्रभावित करती है.

क्या है खतरा?

CERT-In की तरफ से जारी चेतावनी के मुताबिक लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप वर्जन के यूजर्स को स्पूफिंग के जरिये कई नुकसान हो सकते हैं. मिसाल के तौर पर उनके सिस्टम तक हैकर्स की अनधिकृत पहुंच हो सकती है. वे डाटा चोरी का शिकार हो सकते हैं, या उनका सिस्टम मालवेयर से प्रभावित हो सकता है.

क्यों आई यह कमजोरी

सर्ट इन की तरफ से दी गई सलाह में बताया गया है कि विडोज के वॉट्सऐप में यह कमजोरी MIME यानी मल्टीपर्पज इंटरनेट मेल एक्सटेंशन टाइप और फाइल एक्सटेंशन के अटैचमेंट के गलत कन्फिगरेशन की वजह से आई है. यह मिसकन्फिगरेशन वेब ब्राउजर की उस प्रक्रिया को प्रभावित करता है, जिससे सर्वर से मिलने वाली फाइलों को इंटरप्रेट किया जाता है. इसकी वजह से हैकर्स को सिस्टम में मैलवेयर पहुंचाने और सिस्टम को स्पूफिंग के लिए बायपास रूट मिल जाता है.

कैसे बचा जाए

CERT-In ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने WhatsApp डेस्कटॉप एप्लिकेशन को 2.2450.6 या उसके बाद के संस्करण में अपडेट करें, ताकि किसी भी संभावित खतरे को कम किया जा सके. इसके साथ ही सलाह दी है कि वे अज्ञात स्रोतों से अटैचमेंट खोलते समय सावधानी बरतें. खासकर किसी संदिग्ध फाइल को नहीं खोलें. हालांकि, इस संबंध में फिलहाल, वॉट्सएप, उसकी पेरेंट कंपनी मेटा ओर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

यह भी पढें:अब नेताओं और सेलिब्रिटी के प्रोफाइल से फ्रॉड, ऐसे अकाउंट से गायब हो रहा पैसा; हो जाएं सतर्क!