साल 2025 में क्या क्या बदलेगा AI, अंतरिक्ष तक होगी दखल!

2025 में AI टेक्नोलॉजी हमारे जीवन के हर पहलू को छूने वाली है. मेटा, गूगल और स्पेसएक्स जैसी बड़ी कंपनियां क्या नई तकनीकें पेश करने जा रही हैं. ये हम नहीं साल 2025 के लिए AI की भविष्यवाणियां हैं.

एलन मस्क और ट्रंप Image Credit: Jeff Bottari/Zuffa LLC/Getty Images

साल 2025 में AI से जुड़ी खबरें अखबार के सुर्खियों का हिस्सा बनी रहेंगी. टेक्नालॉजी सेक्टर में काम कर रहीं कंपनिया तकनीक के जरिए हमारे जीवन के हर पहलू को छूने के लिए तैयार होगी. मेटा के व्यावसायिक मॉडल में बदलाव से लेकर अंतरिक्ष में डेटा सेंटर्स की स्थापना तक, और रोबोटाक्सी सेवाओं के विस्तार से लेकर नैतिक AI नियमों पर वैश्विक सहमति तक—यह साल AI उद्योग के लिए नए आयाम स्थापित करेगा. आइए जानते हैं, इस साल के 10 बड़े बदलाव जो तकनीक की दिशा और दशा को बदलने वाले हैं. ध्यान रहें ये सारी बातें AI की केवल भविष्यवाणियां हैं.

  1. मेटा अपने Llama मॉडल्स के लिए शुल्क लेना शुरू करेगी

मेटा, जो अब तक अपने ओपन-वेट AI मॉडल्स के लिए जाना जाता है, 2025 में एक बड़ा बदलाव करेगी. हालांकि छोटे डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थाओं के लिए Llama मॉडल्स मुफ्त रहेंगे, लेकिन बड़ी और मझोली कंपनियों को इनके कमर्शियल इस्तेमाल के लिए भुगतान करना होगा. इससे मेटा अपनी AI तकनीक के विकास के लिए जरूरी निवेश जुटा पाएगी.

  1. रोबोटिक्स और बायोलॉजी में भी स्केलिंग लॉज का विस्तार होगा

2025 में AI स्केलिंग लॉज को रोबोटिक्स, बायोलॉजी और अन्य क्षेत्रों में लागू होते देखा जाएगा. इससे इन क्षेत्रों में नए शोध और प्रौद्योगिकी विकास की संभावना बढ़ेगी.

  1. डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच टकराव AI पर असर डालेगा

ट्रंप और मस्क की दोस्ती लंबे समय तक नहीं टिकेगी. यह AI उद्योग को नई दिशा दे सकता है, जिसमें OpenAI जैसे खिलाड़ियों के लिए राहत और AI सुरक्षा के लिए कड़े नियमों की संभावनाएं कम हो सकती हैं.

  1. वेब एजेंट्स मुख्यधारा में आएंगे

2025 में, AI वेब एजेंट्स का उपयोग तेजी से बढ़ेगा. ये एआई टूल्स आपकी जगह बिल भुगतान, डॉक्टर की अपॉइंटमेंट तय करने और ऑनलाइन खरीदारी जैसे काम करेंगे.

  1. अंतरिक्ष में AI डेटा सेंटर्स की स्थापना पर काम शुरू होगा

AI के लिए बढ़ती ऊर्जा मांग को देखते हुए, कंपनियां अंतरिक्ष में डेटा सेंटर्स बनाने पर विचार करेंगी. इससे अनवरत सौर ऊर्जा का उपयोग संभव हो सकेगा.

  1. AI वॉइस सिस्टम Turing Test पास करेंगे

AI टेक्स्ट के बाद अब वॉइस में भी इंसानों जैसी बातचीत करने में सक्षम हो जाएगा. AI स्पीच मॉडल्स का प्रदर्शन इतना बेहतर होगा कि लोग इसे इंसान की आवाज से अलग नहीं कर पाएंगे.

  1. AI सिस्टम्स AI रिसर्च को खुद से संचालित करेंगे

AI वैज्ञानिकों की जगह लेने के लिए तैयार हो रहा है. 2025 में AI द्वारा बनाए गए शोधपत्र प्रमुख AI सम्मेलनों में स्वीकृत हो सकते हैं.

  1. OpenAI और अन्य लैब्स AI ऐप्लिकेशन्स पर फोकस करेंगी

OpenAI और Anthropic जैसी कंपनियां अब केवल मॉडल बनाने तक सीमित नहीं रहेंगी. वे उपभोक्ताओं के लिए अधिक उन्नत AI उत्पाद और सेवाएं लॉन्च करेंगी.

  1. रोबोटाक्सी सेवाएं बड़े शहरों में ride-hailing बाजार का हिस्सा बनेंगी

2025 में, अमेरिका के कम से कम 5 प्रमुख शहरों में रोबोटाक्सी सेवाएं 10 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल कर लेंगी. इससे Uber और Lyft जैसी कंपनियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

  1. AI में नैतिकता और नियमों को लेकर वैश्विक सहमति बनेगी

AI की बढ़ती शक्ति और प्रभाव को देखते हुए, 2025 में इसके नैतिक उपयोग और नियमन के लिए वैश्विक स्तर पर नीतियां बनेंगी.