ये हैं भारत के सबसे अमीर Youtubers, जमकर छापते हैं पैसा, जानें कितनी है दौलत

आज यूट्यूब कई लोगों के लिए कमाई का जरिया बन गया है. लोग इस पर काम कर रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं. यूट्यूबर्स की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है. आज ऐसे कई यूट्यूबर्स हैं जिनकी इनकम करोड़ों में है. वहीं, कई लोगों ने लाखों में फॉलोवर्स हासिल किए हैं.

ये हैं भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स Image Credit: money9live.com

आज यूट्यूब पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है. चाहे खाना बनाना हो, फोन रिव्यू देखना हो या एंटरटेनमेंट, सबकुछ यहां आसानी से मिल जाता है. कई लोग ऐसे हैं जो यूट्यूब से अच्छी कमाई कर रहे हैं, वहीं कुछ के मिलियंस में फॉलोवर्स हैं. आज फेमस यूट्यूबर्स को सब जानते हैं और उनकी लोकप्रियता किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है. यूट्यूब से न केवल लोकप्रियता बल्कि अच्छी-खासी कमाई भी होती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स कौन हैं और कितनी है उनकी संपत्ति.

गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी)

टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी भारत के सबसे फेमस यूट्यूबर्स में से एक हैं. 7 मई 1991 को इनका जन्म अजमेर, राजस्थान में हुआ था. इनके जीवन का सबसे बड़ा मोमेंट नवंबर 2018 में आया, जब वह 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स पार करने वाले पहले टेक चैनल बन गए. गौरव चौधरी दुबई में एक साइबर सुरक्षा कंपनी चलाते हैं. इनकी अनुमानित संपत्ति 356 करोड़ रुपये है. ये भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं.

भुवन बाम (बीबी की वाइंस)

भुवन बाम ‘बीबी की वाइंस’ के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इनका जन्म 22 जनवरी 1994 को वडोदरा में हुआ था. दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. उनका एंटरटेनमेंट चैनल बेहद लोकप्रिय है, और भुवन बाम के कई कैरेक्टर लोगों को याद हैं. उनकी वेब सीरीज भी रिलीज हो चुकी है. भुवन बाम की कुल संपत्ति लगभग 122 करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह भी पढें: 7 लाख से कम में मिल रही ये 5 कारें, 25 का माइलेज और पार्किंग की नो टेंशन

अमित भड़ाना

अमित भड़ाना अपने नाम से ही यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इनका कॉमेडी कंटेंट काफी पसंद किया जाता है. 7 सितंबर 1994 को दिल्ली में जन्मे अमित भड़ाना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली है. कॉमेडी कंटेंट पसंद करने वालों के बीच अमित भड़ाना बेहद पॉपुलर हैं. इनकी अनुमानित संपत्ति करीब 80 करोड़ रुपये है.

अजय नागर (कैरीमिनाटी)

अजय नागर ‘कैरीमिनाटी’ के नाम से मशहूर हैं. इनका यूट्यूब चैनल का नाम भी ‘कैरीमिनाटी’ है. यह अपने रोस्ट और गेमिंग कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. 12 जून 1999 को फरीदाबाद में जन्मे अजय नागर ने छोटी उम्र से ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. उनका रोस्ट वीडियो कोविड लॉकडाउन के समय खूब पॉपुलर हुआ था. इनकी अनुमानित संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपये है.

निशा मधुलिका

निशा मधुलिका कुकिंग चैनल चलाती हैं, जो बेहद फेमस है. उनके चैनल पर आपको कई लाजवाब खानों की आसान रेसिपी मिल जाएगी. 2011 में उन्होंने अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू की थी. उनके चैनल पर 1.46 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, और उनकी अनुमानित संपत्ति 43 करोड़ रुपये है.