सफर में 5G की टेंशन खत्म, TRAI पहले ही बताएगा कि आपके ट्रैवेल रूट पर सुपरफास्ट नेटवर्क मिलेगा या नहीं
सफर पर निकलने से पहले क्या आपने यह सोचा है कि जिस जगह जा रहे हैं वहां मोबाइल नेटवर्क कैसा होगा? अगर नहीं, तो अब इसकी पूरी जानकारी मिल सकती है एक क्लिक में. TRAI का नया टूल जानने का तरीका बदल सकता है... जानिए कैसे.

जब आप शहर की सीमाओं से बाहर निकल किसी नई पर्यटक जगह की ओर बढ़ते हैं तो सबसे जरूरी चीज होती है, एक ऐसा स्मार्टफोन जो मजबूत 4G या 5G कनेक्शन के साथ काम करे. लेकिन भारत जैसे विशाल देश में हर कोने में तेज नेटवर्क मिलना आज भी एक चुनौती है, खासकर 5G कनेक्टिविटी की बात करें तो. ऐसे में केवल भरोसे के सहारे बैठने से बेहतर है कि आप सफर से पहले कुछ तैयारी कर लें. जैसे ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड करना, फिजिकल नक्शा साथ रखना या अब, TRAI के नए सिग्नल कवरेज टूल का इस्तेमाल करना.
TRAI का नया कवरेज टूल क्या है?
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने हाल ही में एक ऐसा सिग्नल कवरेज टूल लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि किस इलाके में कौन-सा मोबाइल नेटवर्क (Airtel, Jio, BSNL, Vi) कितना मजबूत है और 4G/5G उपलब्ध है या नहीं. यह टूल न सिर्फ यात्रियों बल्कि ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए भी काफी मददगार साबित हो सकता है.
कैसे चेक करें एयरटेल का नेटवर्क?
- वेबसाइट: airtel.in/wirelesscoverage
- यहां “2G Coverage”, “4G Coverage” या “5G Coverage” विकल्प पर क्लिक करें
- फिर अपना एड्रेस या पिनकोड डालें
- उदाहरण के लिए, लद्दाख क्षेत्र में 4G कवरेज पूरे इलाके में दिखती है लेकिन 5G अभी भी सीमित इलाकों में ही है.
जियो नेटवर्क कवरेज कैसे देखें?
- वेबसाइट: jio.com/selfcare/coverage-map
- “4G+5G” विकल्प चुनें और अपनी जगह टाइप करें
- पर्पल रंग 4G और गोल्डन रंग 5G सिग्नल को दर्शाता है
Vi और BSNL यूजर्स के लिए
- Vi: https://www.myvi.in/vicoverage/
- BSNL: https://bsnl.co.in/coveragemap
यहां भी आप लोकेशन डालकर तुरंत जान सकते हैं कि आपके रास्ते में नेटवर्क मिलेगा या नहीं.
यह भी पढ़ें: अगर ऑनलाइन किया जा रहा है आपको स्टाक, तो ऐसे करें खुद की मदद
2G सिर्फ कॉलिंग के लिए
ध्यान रहे कि BSNL, Vi और Airtel में कई जगहों पर केवल 2G सिग्नल होता है जो सिर्फ कॉल के लिए ठीक है. इंटरनेट या मैप्स के लिए आपको कम से कम 4G की जरूरत होगी. तो अगली बार जब घूमने निकलें, नेटवर्क के झंझट से बचने के लिए पहले ही जान लें- कहां मिलेगा तेज इंटरनेट और कहां नहीं. TRAI का नया टूल आपका स्मार्ट साथी बन सकता है.
Latest Stories

क्या आपका स्मार्टफोन कर रहा आपकी जासूसी? जानें इन सेटिंग्स को बदलकर कैसे करें अपनी प्राइवेसी को सेफ

Trump Tariff: टेक कंपनियों की बल्ले-बल्ले! फोन, कंप्यूटर्स और चिप पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ

Lenskart का जबरदस्त तोहफा! फ्री में बदलेगा चश्मे का लेंस, 2000 से ज्यादा स्टोर्स पर मिलेगी ये सुविधा
