Trump Tariff: टेक कंपनियों की बल्ले-बल्ले! फोन, कंप्यूटर्स और चिप पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अपने रेसिप्रोकल टैरिफ के तहत स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर चिप्स और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग मशीनों जैसे प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को टैरिफ से छूट दी है. इस फैसले से Apple और Samsung जैसी टेक कंपनियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है, साथ ही ग्राहकों को महंगे गैजेट्स से राहत मिल सकती है.

टैरिफ से इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को छूट Image Credit: money9live.com

Trump Tariff: अमेरिका ने टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत कुछ प्रोडक्ट्स को छूट दी गई है. इससे पहले भी ट्रंप ने कुछ देशों पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा की थी. 2 अक्टूबर को रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद दुनिया भर के बाजारों में हलचल देखने को मिली रही है.मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव नजर आया. ऐसे में अब जब ट्रंप ने टैरिफ में बड़ी छूट दी है, तो इससे टेक कंपनियों को सीधा फायदा होने जा रहा है. आइए जानते हैं किन-किन प्रोडक्ट्स को इस छूट में शामिल किया गया है.

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को छूट

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अपने नए घोषित टैरिफ नियमों से स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर चिप्स और अन्य प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को छूट दी है. यह फैसला ग्राहकों को महंगाई के झटके से बचा सकता है, साथ ही Apple और Samsung Electronics जैसी ग्लोबल टेक कंपनियों को बड़ा फायदा दे सकता है.

अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने शुक्रवार देर रात इन छूटों की जानकारी साझा की. इसके तहत ट्रंप के 125 फीसदी चीन टैरिफ और अन्य देशों पर लागू 10 फीसदी ग्लोबल टैरिफ से इन प्रोडक्ट्स को बाहर रखा गया है.

यह भी पढ़ें: US-China टकराव में पिसेंगे गरीब देश? चीन ने कहा-ये ‘मानवीय संकट’ की शुरुआत

क्यों अहम है यह फैसला

अमेरिका में आमतौर पर इन प्रोडक्ट्स का स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन नहीं होता और नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने में वर्षों लग सकते हैं. इस छूट से उपभोक्ताओं को महंगे गैजेट्स खरीदने में राहत मिलेगी, वरना iPhone और Samsung फोन्स की कीमतों में तेजी आ सकती थी. हालांकि, यह छूट अस्थायी हो सकती है. ट्रंप प्रशासन भविष्य में इन प्रोडक्ट्स पर अलग टैरिफ लागू कर सकता है.

सेमीकंडक्टर्स पर क्या होगा

ट्रंप पहले ही सेमीकंडक्टर्स पर 25% टैरिफ लगाने की बात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक वह लागू नहीं हुआ है. इसके साथ ही, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग मशीनों को भी इस बार छूट दी गई है, जो Taiwan Semiconductor जैसी कंपनियों के लिए बेहद अहम है. नई छूट यह संकेत देती है कि आने वाले समय में इस सेक्टर पर भी अलग टैरिफ दरें निर्धारित की जा सकती हैं.