Apple, Nvidia जैसे टेक दिग्गजों को मिली राहत, इन प्रोडक्ट्स को किया ‘टैरिफ’ से बाहर- ये है फैसले की बड़ी वजह

Trump सरकार ने रेसिप्रोकल टैरिफ के खतरे के बीच स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को टैरिफ के दायरे से बाहर कर दिया है, जिससे Apple और Nvidia जैसी बड़ी टेक कंपनियों को राहत मिली है.

ट्रंप टैरिफ से Apple और टेक दिग्गजों को बड़ी राहत Image Credit: GettyImages

Tariff Exemption on Computers, Laptop: ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के खतरे के बीच अमेरिकी सरकार ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और बाकी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर कर दिया है यानी इन पर रेसिप्रोकल टैरिफ नहीं लगेगा. इसका मतलब है कि Apple और Nvidia जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों को फिलहाल थोड़ी राहत मिली है फिर भले ही ये राहत भी अस्थायी ही क्यों न हो. बीते शुक्रवार रात अमेरिका के कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन विभाग ने एक पूरी लिस्ट जारी की जिस पर रेसिप्रोकल टैरिफ का असर नहीं होगा. चलिए जानते हैं किन चीजों को रेसिप्रोकल टैरिफ से राहत मिली है और क्यों?

उन चीजों की लिस्ट जिन्हें इस टैक्स से छूट मिली है:

ये छूट उन प्रोडक्ट्स पर लागू होगी जो 5 अप्रैल 2025 तक बिकने के लिए कंपनियों के गोदाम से बाहर निकल चुके होंगे.

यह भी पढ़ें: क्या आपका स्मार्टफोन कर रहा आपकी जासूसी? जानें इन सेटिंग्स को बदलकर कैसे करें अपनी प्राइवेसी को सेफ

ट्रंप के फैसले से किसे मिलेगा फायदा?