आपका पुराना फोन बन जाएगा Dashcam, ये है तरीका

अगर आपके पास पुराना smartphone है, तो आप अपने पुराने फोन से काफी सारा काम ले सकते हैं. ये आपके कार का डैशकैम बन सकता है. इसके लिए बस आपको ये तरीका अपनाना होगा.

आपका पुराना फोन बन जाएगा Dashcam Image Credit:

क्या आपके पास कोई पुराना smartphone पड़ा है? अगर हां, तो आप इसे एक उपयोगी चीज में बदल सकते हैं . इससे आप एक डैश कैम बना सकते है. यह कैमरा जैसा होता है जो आपकी कार के dashboard पर लगाया जाता है और सड़क पर होने वाली हर चीज को रिकॉर्ड करता रहता है. मान लीजिए आपकी कार से कोई टक्कर हो जाती है, तो इस रिकॉर्डिंग की मदद से आप साबित कर सकते हैं कि गलती किसकी थी.

कई बार कार में डैशकैम नहीं लगा होता है, ऐसे में अगर तुरंत Dashcam की कमी को पूरा करना है तो आप ये तरीका अपना सकते है. इसकी वजह से आपको नया डैश कैम खरीदने की जरूरत पड़ेगी. इसे बनाना बनाना काफी आसान है. यह आपकी कार के लिए सुरक्षा देगा.

कैसे बनाएं डैश कैम?

कैसे करें इस्तेमाल?

इसे भी पढ़ें स्टार्टअप वर्ल्ड के ये हैं “पावर कपल्स”, यहां प्यार है, जुनून भी और करोड़ों का साम्राज्य

पुराने फोन को dashcam के रूप में इस्तेमाल करना एक सस्ता और practical तरीका है, अगर आपको रिकॉर्डिंग की जरूरत हो. हालांकि, इसमें एक असली डैश कैम जैसी खास डिजाइन और फीचर्स नहीं होंगा, लेकिन यह उन ड्राइवरों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो बजट का ध्यान रखते हैं. ध्यान रखें कि आपके पुराने फोन की कैमरा क्वालिटी दिन और रात दोनों वक्त की ड्राइविंग के लिए ठीक हो, ताकि आप इसे यूज करने से पहले कोई परेशानी न हो.