Twitter Down: एलन मस्क ने कहा X पर हुआ साइबर अटैक, यूक्रेनी IP एड्रेस पर उठाई उंगली; क्या है सच?

Twitter Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स सोमवार को अचानक डाउन हो गया, जिससे कई यूजर्स को परेशानी हुई. लेकिन एक्स के मालिक एलन मस्क ने इसके लिए एक टेक्निकल समस्या नहीं बल्कि साइबर अटैक को जिम्मेदार ठहराया है.

एक्स डाउन, मस्क ने कहा साइबर अटैक है वजह Image Credit: Screenshot/Canva

Twitter Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) सोमवार को डाउन रहा, कई यूजर्स ने शिकायत की कि उनके एक्स पर रुक-रुक कर दिक्कतें आ रही हैं. कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए दिन टेक्निकल कारणों से डाउन होते हैं लेकिन एक्स के मालिक का ऐसा मानना नहीं है. इसके मालिक एलन मस्क ने इसके लिए एक बहुत ही ताकतवर साइबर अटैक को जिम्मेदार ठहराया है.

साइबर अटैक के पीछे कोई देश है

एलन मस्क ने कहा, “हम हर दिन साइबर अटैक का सामना करते हैं, लेकिन इस बार इसमें बहुत ज्यादा रिसोर्सेस का इस्तेमाल किया गया है. इसमें या तो कोई बड़ा संगठित समूह शामिल है या फिर कोई देश.” हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि “बहुत ज्यादा रिसोर्सेस” से उनका क्या मतलब है.

वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट ने मस्क के बयान पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इस तरह के हमले, जिन्हें डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) अटैक कहा जाता है, अक्सर छोटे समूहों या व्यक्तिगत रूप से भी किए जा सकते हैं.

X पर कितने यूजर्स को परेशानी हुई?

Downdetector के मुताबिक, अमेरिका में करीब 39,021 यूजर्स सोमवार सुबह 10 बजे के आसपास X का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. हालांकि शाम होते होते 5 बजे तक केवल 1,500 ऐसे यूजर्स को ही एक्स पर समस्या का सामना कर रहे थे.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि X को कई बार डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) अटैक का सामना करना पड़ा, जो सुबह 9:45 से शुरू हुआ.

DoS अटैक वेबसाइट पर भारी मात्रा में फर्जी ट्रैफिक भेजकर उसे ठप कर देता है. यह कोई बहुत हाई-टेक हमला नहीं होता, लेकिन इससे काफी नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: टेस्ला का शेयर 13% टूटा NVIDIA का बुरा हाल, टूटकर बिखरा अमेरिकी बाजार; आखिर क्यों आई गिरावट?

साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन का हाथ?

फॉक्स बिजनेस नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने दावा किया कि यह साइबर हमला यूक्रेन क्षेत्र से आने वाले IP एड्रेस से हुआ है. हालांकि इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री इस दावे को खारिज कर चुकी है.

बता दें कि हाल में ही मस्क ने कहा था कि यूक्रेन में अगर उनकी Starlink सैटेलाइट सेवा न हो, तो यूक्रेन का फ्रंटलाइन ढह जाएगा.