साल के अंत में आ रहे हैं ये 4 बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स
साल के आखिरी महीने में 4 बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. इनमें iQOO 13 से लेकर Tecno और Poco जैसे ब्रांड अपनी नई सीरीज पेश करेंगे. इन स्मार्टफोन्स में कैमरा, बैटरी और प्रोसेसिंग के मामले में काफी खास विशेषताएं होंगी.
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में कई नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. दिसंबर में iQOO 13 से लेकर Tecno और Poco जैसे ब्रांड अपनी नई सीरीज पेश करेंगे. ये स्मार्टफोन आपको एक बेहतरीन डिवाइस चुनने में मदद करेंगे.
iQOO 13
iQOO 13 को 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा. iQOO ने पुष्टि की है कि इस फोन में 6,000mAh की बैटरी होगी और यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसमें वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग भी होगी. अगर इसकी खासियत की बात करें तो, iQOO 13 में 6.82 इंच 2K+ 144Hz BOE Q10 LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स और वेरिएबल रिफ्रेश रेट होगा.
वहीं कैमरे के मामले में, इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. जिसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP 3x टेलीफोटो लेंस शामिल हैं. जब कि इसका फ्रंट में 32MP का कैमरा हो सकता है.
Vivo X200
Vivo ने अभी तक X200 सीरीज की लॉन्च तिथि की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है, लेकिन कंपनी ने इस स्मार्टफोन की मार्केटिंग तेज कर दी है, जिससे ऐसा लगता है कि यह जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. इसकी खासियत की बात करें तो Vivo X200 में मीडियाटेक 9400 प्रोसेसर का है और इसमें 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक का UFS 4.0 स्टोरेज होगा.
Vivo X200 में 50MP Sony IMX882 टेलीमैक्रो 3x सेंसर हो सकता है, जबकि X200 Pro में 3.7x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200MP Samsung HP9 टेलीमैक्रो सेंसर हो सकता है. दोनों फोन में एक ही 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा होगा.
OnePlus 13
वैसे आमतौर पर OnePlus जनवरी में अपनी नंबर सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करता है, लेकिन इस साल कई बड़े लॉन्च को आगे बढ़ाए जाने के कारण संभावना है कि OnePlus 13 दिसंबर में भारत में लॉन्च हो सकता है. इसमें 6.82 इंच BOE X2 2K+ AMOLED डिस्प्ले होगा. जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 4,500 निट्स होगी. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जा सकता है, साथ ही इसमें 6,000mAh की बैटरी और 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
वहीं कैमरे की बात कि जाए तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप रहेगा. जिसमें 50MP Sony LYT 808 प्राइमरी सेंसर, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल होगा. इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा होगा.
Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2
Tecno भी इसी महीने भारत में Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 लॉन्च करने की योजना बना रही है. Tecno Phantom V Flip 2 हाल ही में लॉन्च किए गए Infinix Zero Flip का रीब्रांडेड वर्शन हो सकता है, जिसमें 6.9 इंच का Full HD+ LTPO AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 3.64 इंच का AMOLED आउटर डिस्प्ले होगा. यह MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर का होगा. साथ ही इसमें 70W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,720mAh की बैटरी होगी.
अगर इसके कैमरे की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी शूटर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस हो सकता है, जबकि फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर हो सकता है.