खरीदना है नया फोन? अप्रैल में इन स्मार्टफोन्स की होने वाली है एंट्री; Motorola के अलावा ये हैं शामिल
नए महीने के साथ केवल कैलेंडर ही नहीं बदलता बल्कि बदलता है नए प्रोडक्ट्स की लाइनअप. उसी तरह अगर आप नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तब नया महीना आपके लिए काम का हो सकता है. अप्रैल में कई नए फोन्स की एंट्री बाजार में होने वाली है. देखें सूची.

Upcoming Smartphones in April: कल से अप्रैल महीने की शुरुआत हो जाएगी. इसी के साथ मोबाइल फोन का मार्केट भी अप्रैल में सजने के लिए तैयार है. इसलिए टेक में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को अप्रैल से काफी उम्मीदें हैं. आज हम आपको अप्रैल में आने वाले तमाम स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं. मोटो से लेकर पोको तक, तमाम कंपनियां अपने नए मॉडल्स को अप्रैल में लॉन्च करने की तैयारी में है.
अगर आप भी नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तब अगले महीने आने वाले मोबाइल फोन्स का इंतजार कर सकते हैं. उम्मीद है कि आपको निराशा नहीं होगी. यहां पर हमने कुछ मोबाइल फोन्स की सूची बनाई है जिनके फोन्स अप्रैल में लॉन्च हो सकते हैं.
Motorola Edge 60 Fusion
मोटोरोला के फैन फॉलविंग की सूची काफी अलग ही स्तर पर है. मोटो के फोन लोगों को काफी पसंद आते हैं, उसी कड़ी में 2 अप्रैल को कंपनी अपना नया मॉडल Motorola Edge 60 Fusion को लॉन्च करने वाली है. फ्लिपकार्ट लैंडिंग पेज के मुताबिक, आने वाले मोटो फोन में 1.5K ऑल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा.
वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट होगा. कैमरे के मोर्चे पर मोटो एज 60 फ्यूजन में 50MP का सोनी LYT 700 प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा होगा. इससे इतर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होने की उम्मीद है. हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Vivo T4 5G
वीवो को लेकर भी टेक के गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी वीवो टी3 5जी के बाद वीवो टी4 5जी को पेश कर सकती है. इस सीरीज की शुरुआत पिछले साल मार्च में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीद है वीवो इस मॉडल की पेशकश अप्रैल महीने में कर सकती है. इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है. ये बेहतरीन यूजर एक्सपीरिएंस प्रदान करेगी. वहीं क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट का प्रोसेसर होने की भी उम्मीद है.
iQOO Z10 5G
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Z10 दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है. 128 जीबी और 256 जीबी. फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये हो सकती है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का क्वाड-कर्व्ड ऐमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं प्रोसेसर के मामले में फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 की मौजूदगी हो सकती है.
POCO C71
पोको को उसके बजट में होने के लिए जाना जाता है. कंपनी अपना नया स्मार्टफोन POCO C71 लॉन्च करने के लिए तैयार है. स्मार्टफोन में 6.88 इंच का HD+ 120Hz डिस्प्ले होगा जो ट्रिपल TUV के साथ आएगा. कंपनी के इस मॉडल की लॉन्चिंग 4 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे होगी.
Latest Stories

IPL फैंस को Jio ने दी खुशखबरी; बढ़ाई ऑफर की वैलिडिटी, JioHotstar पर ऐसे देखें फ्री में मैच

Google Tax: आज से भारत में खत्म हुआ गूगल टैक्स, जानें कब और क्यों हुई थी इसकी शुरुआत

Ola और Uber के अलग-अलग किराए वाले मामले में सरकार ने दिखाई सख्ती, iOS-Android जांच के घेरे में

फ्लाइट यात्रियों के लिए Paytm ने पेश किया Travel Pass, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा फायद; जानें पूरी डिटेल



