Reliance Jio, Airtel या Vi, जानें कहां मिल रहा है बेस्ट पोस्टपेड ऑफर

भारत की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi किफायती पोस्टपेड प्लान पेश कर रही हैं. Jio का ₹349 प्लान 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है. Airtel का ₹449 प्लान 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Airtel Xstream Play Premium जैसी सुविधाएं देता है.

कहां मिल रहा है बेस्ट पोस्टपेड ऑफर Image Credit: @tv9

Postpaid Plans: भारत की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) किफायती पोस्टपेड प्लान पेश कर रही हैं. ये प्लान मंथली बिलिंग, अनलिमिटेड कॉलिंग, और डेटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं. हालांकि, Jio और Airtel 5G सर्विस दे रहे हैं, जबकि Vi अभी 4G पर टिका हुआ है. आइए जानते हैं कि कौन-सा प्लान आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा.

Reliance Jio – ₹349 पोस्टपेड प्लान

Reliance Jio का ₹349 पोस्टपेड प्लान एक किफायती विकल्प है, जिसमें 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. यदि आप 5G क्षेत्र में हैं, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी मिलेगा. इसके अलावा, Jio अपने यूजर्स को JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी एंटरटेनमेंट और क्लाउड स्टोरेज सेवाएं भी प्रदान करता है, जिससे यह प्लान मनोरंजन और कनेक्टिविटी के लिए एक शानदार विकल्प बन जाता है.

Airtel – ₹449 पोस्टपेड प्लान

Airtel का ₹449 पोस्टपेड प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो ज्यादा डेटा और अतिरिक्त सुविधाएं चाहते हैं. इस प्लान में 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. यदि आप 5G क्षेत्र में हैं, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी मिलेगा. इसके अलावा, इस प्लान में Airtel Xstream Play Premium का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिससे यूजर्स को कई OTT कंटेंट का एक्सेस मिलता है. अतिरिक्त सुविधाओं में ब्लू रिबन बैग ट्रैवल कवरेज और अपोलो 24|7 हेल्थकेयर सर्विस भी शामिल हैं, जो यात्रा और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में मदद करती हैं.

ये भी पढ़ें- अब बैंकों का होगा अपना अलग इंटरनेट, साइबर फ्रॉड पर RBI का बड़ा फैसला

Vi – ₹451 पोस्टपेड प्लान

Vi का ₹451 पोस्टपेड प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें ज्यादा डेटा और लचीली सुविधाएं चाहिए. इस प्लान में 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति माह 3000 SMS की सुविधा मिलती है. खास बात यह है कि यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा मिलता है, जिससे वे बिना किसी रोक-टोक के इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा दी गई है, जिससे डेटा अगले महीने के लिए बचाया जा सकता है. Vi अपने यूजर्स को एक अतिरिक्त बेनिफिट चुनने का विकल्प भी देता है, जिसमें Disney+ Hotstar, SonyLIV, SunNXT, Norton Mobile Security, EaseMyTrip डिस्काउंट या Vi Movies & TV जैसी सेवाएं शामिल हैं.

कौन-सा प्लान बेहतर?

  • अगर आपको 5G सर्विस चाहिए, तो Jio और Airtel बेस्ट रहेंगे.
  • अगर आप डेटा रोलओवर और OTT बेनिफिट्स चाहते हैं, तो Vi का प्लान अच्छा ऑप्शन है.