Vivo X200 Series के दो वैरिएंट हुए लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ AI का मिलेगा सपोर्ट, जानें कितनी है कीमत

Vivo X200 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो मोबाइल को लॉन्च किया है. इसमें Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल है. जानें क्या है कीमत और कहां से कर सकते हैं प्री बुक.

Vivo X200 Series हुई लॉन्च Image Credit: @Money9live

Vivo ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Vivo X200 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो मोबाइल फोन्स को लॉन्च किया है. इसमें Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल है. वीवो के इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक डायमेंशन 9400 मोबाइल प्रोसेसर है जो स्नैपड्रैगन 8 एलीट का कॉम्पटीटर है. Oppo के बाद मीडियाटेक के साथ आने वाला यह दूसरा फोन है.

Vivo X200 में क्या हैं फीचर्स?

  1. Vivo X200 सीरीज भारत का पहला मोबाइल फोन है जो 200 MP APO टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है. टेलीफोटो हाइपरजूम की मदद से यूजर फोटो की क्वालिटी को और बेहतर कर सकता है. इसके अलावा इसमें टेलीफोटो माइक्रो, टेलीफोटो पोर्ट्रेट और टेलीफोटो नाइटस्कैप जैसी कई फीचर्स शामिल हैं.
  2. Vivo X200 स्मार्टफोन में 3nm डायमेंशन 9400 प्रोसेसर शामिल है. इसके अलावा इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी. साथ ही मोबाइल में 4 साल तक Android अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. पानी से बचाने के लिए IP68 और IP69 की सुविधा भी दी गई है.
  3. AI के लिए कंपनी गूगल Gemini के साथ मिलकर काम कर रही है. इसमें AI नोट्स, सर्किल टू सर्च, AI ट्रांसक्रिप्ट, Vivo का लाइव ट्रांसलेशन जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.

कितनी होगी कीमत?

Vivo X200 सीरीज दो कलर वैरिएंट में लॉन्च हुई है. इसमें नेचुरल ग्रीन और कॉसमॉस ब्लैक शामिल है. X200 में ग्राहकों के सामने दो स्टोरेज वैरिएंट का भी ऑप्शन मिलता है. पहले वैरिएंट में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है मिलता है जिसकी कीमत 65,999 रुपये है. वहीं दूसरे वैरिएंट में 16GB रैम और 512GB का इंटरनल स्टोरेज शामिल है. कंपनी ने इसकी कीमत 71,999 रुपये निर्धारित की है.

Vivo X200 Pro दो कलर वैरिएंट में लॉन्च हुई है. टाइटेनियम ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक. वहीं स्टोरेज की बात करें तो Pro मॉडल में केवल एक वैरिएंट है. इसमें 16 GB का रैम और 512 GB का इंटरनल स्टोरेज शामिल है. इसकी कीमत 94,999 रुपये है.

कब और कहां से होगी खरीदारी?

ग्राहक Vivo सीरीज के दोनों वैरिएंट के लिए आज यानी 12 दिसंबर से प्री बुक कर सकते हैं. वहीं इसकी बिक्री 19 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. ग्राहक वीवो के आधिकारिक वेबसाइट से इसको प्री-बुक कर सकते हैं. इसके अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी इसकी प्री-बुकिंग की जा सकती है.