Vivo T3 Ultra 5G: 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत
लॉन्च हुआ वीवो का T3 Ultra 5G मॉडल. 5500mAh की शानदार बैटरी के साथ मिल रहे हैं तमाम फीचर्स. जानिए क्या है कीमत?
वीवो ने अपने वादे के मुताबिक टी सीरीज का अगला मॉडल Vivo T3 Ultra 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. दमदार फीचर्स से लैस वीवो ने अपने 5G लेटेस्ट फोन की कीमत से लेकर सेल की तारीख तक, सभी जानकारियां साझा कर दी है.
कब खरीद सकेंगे आप?
वीवो का यह स्मार्टफोन 19 सितंबर भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से लोगों के खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा. ग्राहक इसे वीवो के आधिकारिक वेबसाइट या अथॉराइज्ड रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं. बता दें कि ग्राहक फ्लिपकार्ट के जरिये भी मोबाइल की खरीदारी कर सकते हैं. ग्राहकों को वीवो टी3 अल्ट्रा के दो कलर विकल्प मिलेंगे. फॉरेस्ट ग्रीन और लूनर ग्रे.
क्या होगी कीमत?
वीवो टी3 अल्ट्रा स्मार्टफोन के तीन वैरिएंट है.
रैम स्टोरेज कीमत 8 जीबी 128 जीबी 31,999 रुपये 8 जीबी 256 जीबी 33,999 रुपये 12 जीबी 256 जीबी 35,999 रुपये
स्पेसिफिकेशन
वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी में 6.78 इंच का 3डी कर्व एमोलेड स्क्रीन मिलेगा. जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज है. वहीं एंड्रॉयड 14 के साथ आने वाला यह फोन फनटच के ओएस 14 पर चलेगा. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+SoC की पेशकश हुई है. वहीं कैमरे की बात करें तो वीवो टी3 अल्ट्रा के रियर कैमरे में 50 मेगापिक्सल वाला Sony IMX 921 वाला बेहतरीन कैमरा मिलेगा साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेटअप भी दिया गया है. दूसरी ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में ऑटोफोकस और AI फेशियल कलरिंग के साथ 50 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा मिलेगा. इससे इतर, वीवो टी3 अल्ट्रा में 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी. जिसमें 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा.