17 फरवरी को लॉन्च होगा Vivo V50, 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा दमदार डिजाइन
Vivo भारतीय बाजार में एक और फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे लेकर कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है. Vivo V50, 17 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा. इसको लेकर कंपनी ने जानकारी साझा की है. V50 के पिछले हिस्से में दो 50-मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं, जिनमें से एक वाइड लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है. साथ ही, इस फोन में तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे.
Vivo ने घोषणा की है कि Vivo V50 भारत में 17 फरवरी को लॉन्च होगा. माना जा रहा है कि इस बार Vivo V50 Pro लॉन्च नहीं होगा. V50, पिछले साल के V40 का उत्तराधिकारी है और अपने पहले मॉडल की तरह ही डिजाइन और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस फोन को जर्मन लेंस निर्माता ZEISS के सहयोग से विकसित किया गया है. Vivo ने लॉन्च के दिन V50 के बारे में लगभग सभी प्रमुख जानकारियां साझा कर दी हैं. फोन का डिजाइन और प्रमुख फीचर्स सार्वजनिक हो चुके हैं.
पिछली V-सीरीज की तरह, V50 में भी आकर्षक डिजाइन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 6,000mAh बैटरी वाली कैटेगरी में भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा. इससे पहले, V40 में 5,500mAh की बैटरी दी गई थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि V50 में कम से कम 80W की फास्ट चार्जिंग दी जाएगी.
Vivo V50: कलर ऑप्शन
V50 को तीन रंगों में लॉन्च किया जाएगा—रोज रेड, स्टाररी नाइट और टाइटेनियम ग्रे. फोन का कोर डिजाइन V40 पर आधारित है, लेकिन फ्रंट में V50 को “41-डिग्री गोल्डन कर्वेचर” के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. हाल ही में Realme और Vivo जैसे ब्रांडों के फोन में इस तरह की स्क्रीन देखने को मिली हैं. Vivo के अनुसार, V50 की स्क्रीन में शॉट प्रोटेक्शन के लिए “शील्ड ग्लास” दिया गया है, और यह IP68 व IP69 रेटिंग के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाई भारतीय छात्रों की मुश्किलें, पार्ट-टाइम जॉब छोड़ने पर मजबूर; जांच का करना पड़ रहा सामना
Vivo V50: कैमरा
कैमरे की बात करें तो V50 के पिछले हिस्से में दो 50-मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं. इनमें से एक वाइड लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है, जबकि दूसरा 119-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और ऑटोफोकस के साथ अल्ट्रावाइड लेंस है, जो मैक्रो फोटोग्राफी को बेहतर बनाता है.
फ्रंट कैमरा भी 50-मेगापिक्सल का है, जिसे विशेष रूप से ग्रुप सेल्फी के लिए डिजाइन किया गया है, क्योंकि इसमें 92-डिग्री का चौड़ा फील्ड ऑफ व्यू (FOV) दिया गया है. इसमें ऑटोफोकस की सुविधा भी उपलब्ध है. Vivo ने अपने सिग्नेचर ऑरा लाइटिंग को “AI 3D स्टूडियो एल्गोरिदम” के साथ अपग्रेड किया है.