Vivo X200 vs OnePlus 13: किस फोन में कितना दम, बैटरी से लेकर कैमरा और कीमत, जानें कौन है बेहतर

Vivo और OnePlus के फ्लैगशिप मोबाइल फोन के फीचर्स आमने-सामने हैं. बैटरी, कैमरा, स्टोरेज, परफॉर्मेंस और कीमत. इन सभी बातों के आधार पर हमने दोनों मोबाइल फोन्स के बीच तुलना की है. जानें किस फोन में क्या है खास.

कौन है बेहतर? Image Credit: @Tv9

Vivo ने अपने फ्लैगशिप फोन Vivo X200 की लॉन्चिंग भारत में कर दी है. 12 दिसंबर को लॉन्च इवेंट में बताया गया कि फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. वहीं इसकी बिक्री 19 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. लेकिन इस फोन के आने के बाद OnePlus 13 के ग्राहक क्या वीवो की ओर बढ़ सकते हैं. हालांकि OnePlus 13 की लॉन्चिंग फिलहाल चीन में हुई है, कंपनी अगले साल यानी 2025 के जनवरी में इसकी लॉन्चिंग भारत में करेगी. आइए आपके काम को आसान करते हुए इन दोनों ही मोबाइल फोन्स की तुलना करते हुए जानते हैं कि इसमें क्या है फीचर्स.

Camera

  • Vivo X200 Pro तीन कैमरे से लैस है. इसमें 200MP का ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा, 50 मेगापिक्सल का ZEISS ट्रू कलर मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल का ही वाइड एंगल कैमरा भी शामिल है. ZEISS के साथ कंपनी ने पार्टनरशिप की है जिससे फोटो में डिटेलिंग से लेकर कलर की क्वालिटी में बढ़ोतरी हो.
  • OnePlus 13 में Sony LYT-808 का 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल का LYT600 का टेलीफोटो लेंस और 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है. वहीं फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.

Display

  • Vivo X200 Pro में 6.78 इंच का 2K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 4,500 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस देता है. फोन का कर्व्ड शेप प्रीमियम लुक देता है.
  • OnePlus 13 में 6.82 इंच का BOE X2 2K+ AMOLED जैसी फीचर्स के साथ वीवो से थोड़ा आगे निकलता है. इसमें भी 4,500 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस है.

Processor और Storage

  • Vivo X200 Pro मीडियाटेक डायमेंशन 9400 चिपसेट पर चलता है जिसमें 16GB तक का रैम और 512GB तक का स्टोरेज शामिल है.
  • OnePlus 13 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट SOC दिया गया है जिसमें 24GB तक का रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Battery

  • Vivo X200 Pro में 90W फ्लैश चार्ज और 30W वायरलेस चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है. एक चार्ज से पूरे दिन का बैटरी बैकअप मिल सकता है.
  • OnePlus 13 में भी 6000mAh की बैटरी दी गई है लेकिन 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, इसे वीवो से आगे कर देती है. इस चार्जर से फोन मात्र 36 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है. इसके साथ ही इसमें 50W का वायलेस फ्लैश और मैग्नेटिक चार्जिंग का सपोर्ट भी है.

Price

  • Vivo X200 Pro के 16GB+512GB वैरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है. इसमें दो कलर ऑप्शन मिलते हैं.
  • OnePlus 13 की लॉन्चिंग 2025 के जनवरी में होगी. इसकी आधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि चीन में 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 4,499 युआन (तकरीबन 53,150 रुपये) है. वहीं इसमें तीन कलर ऑप्शन्स मिलेंगे.