Vivo X200 vs OnePlus 13: किस फोन में कितना दम, बैटरी से लेकर कैमरा और कीमत, जानें कौन है बेहतर

Vivo और OnePlus के फ्लैगशिप मोबाइल फोन के फीचर्स आमने-सामने हैं. बैटरी, कैमरा, स्टोरेज, परफॉर्मेंस और कीमत. इन सभी बातों के आधार पर हमने दोनों मोबाइल फोन्स के बीच तुलना की है. जानें किस फोन में क्या है खास.

कौन है बेहतर? Image Credit: @Tv9

Vivo ने अपने फ्लैगशिप फोन Vivo X200 की लॉन्चिंग भारत में कर दी है. 12 दिसंबर को लॉन्च इवेंट में बताया गया कि फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. वहीं इसकी बिक्री 19 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. लेकिन इस फोन के आने के बाद OnePlus 13 के ग्राहक क्या वीवो की ओर बढ़ सकते हैं. हालांकि OnePlus 13 की लॉन्चिंग फिलहाल चीन में हुई है, कंपनी अगले साल यानी 2025 के जनवरी में इसकी लॉन्चिंग भारत में करेगी. आइए आपके काम को आसान करते हुए इन दोनों ही मोबाइल फोन्स की तुलना करते हुए जानते हैं कि इसमें क्या है फीचर्स.

Camera

Display

Processor और Storage

Battery

Price