
Vodafone Idea shares: सरकार ने 36,950 करोड़ रुपये के बकाये को इक्विटी में बदला
सरकार ने वोडाफोन आइडिया (VI) के 36,950 करोड़ रुपये के बकाए को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है. सिटीग्रुप के अनुसार, यह कदम सही समय पर लिया गया है. इससे कंपनी को अगले तीन सालों में कैश फ्लो में राहत मिलेगी. साथ ही, यह उसे बैंक से ऋण जुटाने में मदद करेगा. वहीं इस फैसले से वोडाफोन आइडिया के शेयर 1 अप्रैल को 20 फीसदी तक उछल गए. इंडस टावर्स के शेयर भी 7 फीसदी चढ़ गए.
VI कुल 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी करेगी, जिससे 36,950 करोड़ रुपये का कर्ज शेयरों में बदल जाएगा. इक्विटी शेयरों के बदलाव के बाद, वोडाफोन आइडिया में भारत सरकार की हिस्सेदारी 22.6 फीसदी से बढ़कर 48.99 फीसदी हो जाएगी. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा कि प्रमोटर्स कंपनी का संचालन नियंत्रण बनाए रखेंगे. वोडाफोन आइडिया ने प्रेस बयान में बताया कि संचार मंत्रालय ने 29 मार्च 2025 को आदेश जारी कर स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी.