Vi 5G का इंतजार खत्म! मार्च 2025 से मुंबई में शुरू होगी सर्विस, Jio-Airtel से सस्ता होगा डेटा प्लान

भारत के टेलीकॉम सेक्टर में बड़ी हलचल मचने वाली है. मार्च 2025 में एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी अपनी 5G सर्विस शुरू करने जा रही है और इससे मौजूदा प्रतिस्पर्धा में बड़ा बदलाव आ सकता है. जानिए पूरी डिटेल्स!

Vi 5G लॉन्च डेट फाइनल! Image Credit: Ashish Vaishnav/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

Vi 5G Launch: वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने 5G सेवाओं की शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी इसकी शुरुआत मार्च 2025 में मुंबई से करेगी. इसके बाद कंपनी अप्रैल में दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में इसका विस्तार करेगी. इस कदम से Vi को रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने का मौका मिलेगा.

Vi अपने 5G प्लान्स को जियो और एयरटेल की तुलना में लगभग 15 फीसदी सस्ते दरों पर पेश करने की योजना बना रहा है. इससे टेलीकॉम सेक्टर में नई प्राइस वॉर शुरू होने की संभावना है जिससे ग्राहकों को अधिक किफायती 5G सेवाएं मिल सकती हैं.

डीलर कमीशन और 5G में बड़ा निवेश

Jefferies की रिपोर्ट के मुताबिक, Vi ने वित्त वर्ष 2024 में अपने डीलरों को कमीशन के रूप में 3,583 करोड़ रुपये (8.4% सेल्स का हिस्सा) दिए, जो जियो के 3,000 करोड़ रुपये (3% सेल्स का हिस्सा) से अधिक है. वहीं, एयरटेल इस मामले में सबसे आगे रहा, जिसने 6,000 करोड़ रुपये (4% सेल्स का हिस्सा) कमीशन में खर्च किए.

Vi ने हाल ही में Nokia, Ericsson और Samsung के साथ 30,000 करोड़ रुपये (3.6 अरब डॉलर) के सौदे किए हैं. कंपनी तेजी से 4G कवरेज का विस्तार करने और 5G नेटवर्क स्थापित करने पर काम कर रही है. आगामी तीन वर्षों में Vi लगभग 75,000 5G बेस स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है.

कौन सा स्पेक्ट्रम होगा इस्तेमाल?

पिछले टैरिफ बढ़ोतरी के दौरान, जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को 5G सेवाओं का लाभ उठाने के लिए महंगे प्लान्स अपनाने के लिए मजबूर किया था. लेकिन Vi के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने संकेत दिया कि उनकी कंपनी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम कीमत पर 5G सेवाएं उपलब्ध कराएगी.

यह भी पढ़ें: 12×20 किलोमीटर के इस शहर के भरोसे पूरी दुनिया, 99 फीसदी इंटरनेट को करता है कंट्रोल; जानें कैसे

Vi की 5G सेवा 3.5 GHz (C-बैंड) और 1,800 MHz स्पेक्ट्रम के संयोजन का उपयोग करके लॉन्च की जाएगी. कंपनी की यह रणनीति 5G सेवाओं की तेज और व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने में मदद करेगी.

Vi की यह लॉन्चिंग भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में नई प्रतिस्पर्धा को जन्म दे सकती है और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं सस्ती दरों पर मिल सकती हैं.