घर वापसी कर रहे हैं, वोडाफोन के यूजर्स…कंपनी के सीईओ का बड़ा दावा

Q2 FY25 निवेशकों की बैठक में VI के सीईओ ने कहा कि उनके यूजर बेस में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि BSNL से यूजर वापस उनके पास लौट रहे हैं.

वोडाफोन आइडिया के सीईओ का बड़ा दावा Image Credit: money9

वोडाफोन कंपनी के सीईओ ने बड़ा दावा किया है. हाल ही में आयोजित Q2 FY25 निवेशकों की बैठक में उन्होंने कहा कि वोडाफोन के यूजर्स वापस लौट रहे हैं. वोडाफोन के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने दावा किया कि उनके जो यूजर BSNL के पास चले गए थे. वह फिर से बेहतर नेटवर्क के लिए VI को अपना रहे हैं.

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL सरकरी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर है, जो कि यूजर्स को 4G सर्विस देने जा रहा है. हाल ही में जब निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपनी टैरिफ बढ़ा दी थी. तब यूजर्स अचानक बीएसएनएल की ओर गए थे. जुलाई और अगस्त 2024 के महीने में निजी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स में गिरावट आई थी. हालांकि, अब वोडाफोन के सीईओ ने कहा है कि यूजर्स वापस बेहतर 4G सुविधाओं के लिए लौट रहे है.

वोडाफोन के सीईओ ने पहले ही दिए थे संकेत

Q1 FY25 के परिणामों के दौरान के ही सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा था कि उन्होंने अपने यूजर्स को  BSNL की ओर जाने का रुझान देखा है.  हालाँकि, उसी समय, मूंदड़ा ने संकेत दिया था कि वे इस प्रवृत्ति से चिंतित नहीं हैं क्योंकि ग्राहक अंततः निजी टेलीकॉम कंपनियों की ओर लौट आएंगे. उन्होंने कहा था कि जब यूजर्स को अच्छी 4G नेटवर्क सेवाएं चाहिए होंगी, तो वह खुद-ब-खुद वापस आ जाएंगे. इसी बात की पुष्टि करते हुए उन्होंने Q2 FY25 निवेशकों की बैठक में कहा कि यूजर्स वापस लौट रहे हैं.

VI के यूजरबेस में गिरावट

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के अंत में VI के 4G यूजर्स में काफी गिरावट देखी गई. कंपनी का कुल कुल सब्सक्राइबर बेस 210 मिलियन से घटकर 205 मिलियन हो गया. वहीं, कंपनी का एक्टिव यूजर्स बेस 188.3 मिलियन से 8.8 मिलियन घटकर 179.5 मिलियन हो गया. अगली दो तिमाहियों में पता चलेगा कि VI का सब्सक्राइबर विभाग कैसे काम करता है और इसका 4G नेटवर्क के रोलआउट होने कैसा प्रभाव पड़ता है.