क्या है गिबली, जिसने इंटरनेट पर मचा दिया है तहलका? लेकिन अब ChatGPT ने बढ़ा दी टेंशन
OpenAI ने हाल ही में फ्री यूजर्स के लिए Ghibli स्टाइल की इमेज जेनरेशन को अस्थायी रूप से रोक दिया है. इसे लेकर ChatGPT के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपडेट दिया है, जिसके तहत अब फ्री यूजर्स के लिए इमेज जेनरेशन की संख्या प्रतिदिन 3 कर दी गई है.
Ghibli Image Creator: OpenAI के ChatGPT 4o में Ghibliस्टाइल की इमेज जेनरेशन फीचर की लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी साधारण तस्वीरों को ड्रीम-लाइक एनीमे पोर्ट्रेट्स में बदलकर शेयर कर रहे हैं. लेकिन यदि आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं और बार-बार एरर का सामना कर रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं. दरअसल, OpenAI ने हाल ही में फ्री यूजर्स के लिए Ghibli स्टाइल की इमेज जेनरेशन को अस्थायी रूप से रोक दिया है. इसे लेकर ChatGPT के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपडेट दिया है, जिसके तहत अब फ्री यूजर्स के लिए इमेज जेनरेशन की संख्या सीमित कर दी जाएगी. यानी अब फ्री यूजर्स प्रतिदिन केवल 3 इमेज जेनरेट कर सकेंगे.
Ghibli क्या है?
अगर आप Studio Ghibli से परिचित नहीं हैं, तो चलिए इसे आसान भाषा में समझते हैं. Studio Ghibli जापान का एक फेमस एनीमेशन स्टूडियो है, जिसे 1985 में महान एनीमेशन निर्देशकों हयाओ मियाजाकी (Hayao Miyazaki) और इसाओ ताकाहाता (Isao Takahata) ने स्थापित किया था. यह स्टूडियो अपनी सुंदर कला, गहरी कहानी और प्रकृति, मानवता, कल्पना और आत्म-खोज जैसे विषयों के लिए जाना जाता है.
कैसे बनाएं Ghibli-स्टाइल इमेज?
इस नए AI टूल का सबसे रोचक पहलू यह है कि यह Studio Ghibli की फेमस कला शैली को बखूबी दोहरा सकता है. इसे उपयोग करना बेहद आसान है, इसके लिए आप किसी भी इमेज को चुनें जिसे आप Ghibli-स्टाइल में बदलना चाहते हैं. उसे GPT-4o मॉडल को प्रॉम्प्ट दें, जैसे – इस इमेज का Studio Ghibli वर्जन बनाओ. उसके बाद आपकी Ghibli-स्टाइल इमेज तैयार हो जाएगी. जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर करें और इस ट्रेंड का हिस्सा बन जाएगी.
GPU पर बढ़ता दबाव, OpenAI ने उठाया कदम
सैम ऑल्टमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस मुद्दे पर बात करते हुए लिखा, ChatGPT 40 में इमेज जेनरेशन देखकर मजा आ रहा है, लेकिन हमारे GPU (Graphics Processing Unit) पर बहुत ज्यादा लोड है. उन्होंने बताया कि वे अस्थायी रूप से कुछ रेट लिमिट्स लागू कर रहे हैं ताकि इसे अधिक प्रभावी बनाया जा सके. उम्मीद है कि इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा. फ्री टियर यूजर्स को जल्द ही प्रतिदिन केवल 3 इमेज जेनरेट करने की अनुमति होगी.
फ्री यूजर्स को मिलेंगी सिर्फ 3 फोटो
इस नए अपडेट के तहत फ्री यूजर्स को जल्द ही केवल 3 इमेज जेनरेट करने की अनुमति होगी. Ghibli-स्टाइल इमेज जेनरेशन पहले ही अस्थायी रूप से रोका जा चुका है. रियल ह्यूमन फेसेस को Ghibli-स्टाइल में बदलने की सुविधा पहले से ही प्रतिबंधित है. हालांकि, ऑल्टमैन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह सीमा कब तक लागू रहेगी, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि OpenAI इसे अधिक प्रभावी बनाने पर काम कर रहा है.
प्रीमियम यूजर्स को फायदा?
ऐसे में, उम्मीद की जा रही है कि OpenAI अपने पेड प्लान्स के यूजर्स को अधिक इमेज जेनरेशन की सुविधा दे सकता है. फिलहाल, ChatGPT Plus या अन्य पेड सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Grok AI: एक्स के बाद अब टेलीग्राम पर भी चलेगा Grok AI का जलवा, बस यह है शर्त