बड़े से बड़ा हैकर भी इंडियन आर्मी के ‘Sambhav’ फोन को नहीं कर सकता हैक, इन अधिकारियों के पास एक्सेस

भारतीय सेना ने मेड इन इंडिया स्मार्टफोन बनाया जिसका इस्तेमाल सिक्योर डिवाइज के तौर पर किया जाता है. स्मार्टफोन का नाम 'Sambhav' है. आइए जानते हैं क्या है इस फोन में खास.

क्या है संभव स्मार्टफोन? Image Credit: @Freepik

Sambhav Smartphone uses Indian Army: पिछले साल के अक्टूबर महीने में भारतीय सेना ने चीन के साथ बॉर्डर पर बातचीत की थी. उस दौरान दोनों सेनाओं के बीच होने वाली बातचीत सिक्योर रहे, इसलिए भारतीय सेना ने ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया था. उस स्मार्टफोन का नाम ‘संभव’ (Sambhav Smartphone) है.

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लगभग 30,000 संभव स्मार्टफोन, अधिकारियों को दिए गए हैं. इन मोबाइल की खासियत है कि यह सिक्योर है साथ ही इनमें पहले से ही जरूरी अफसरों के नंबर सेव हैं. इस स्मार्टफोन का प्रमुख कारण सेंसिटिव जानकारियों को सुरक्षित रखना है.

क्या है संभव स्मार्टफोन का राज?

संभव एक सेफ और सिक्योर स्मार्टफोन है जिसकी बनावट भारतीय आर्मी, एकैडेमिया और इंडस्ट्री मिलकर करती है. इन डिवाइस में तमाम एडवांस प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. इसकी मदद से फोन तमाम हैकिंग और थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर जिससे उसके डाटा को मैनिपुलेट किया जा सकता है, से बच सकता है. संभव प्रोजेक्ट की शुरुआत पिछले साल यानी 2024 में हुई थी.

WhatsApp की जगह चलता है ये एप्लीकेशन

संभव स्मार्टफोन में व्हाट्सएप की जगह पर दूसरा एप्लीकेशन चलता है जिसका नाम M-Sigma है. ये बिल्कुल वाट्सएप की तरह ही काम करता है. इसकी मदद से जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडियो को भेजा या प्राप्त किया जा सकता है. वहीं ये फोन सभी ऑपरेटर्स पर काम भी नहीं करता है. मौजूदा समय में ये एयरटेल और जियो पर ही ये फोन ऑपरेट करता है. सेना को उम्मीद है कि इस मोबाइल फोन से किसी भी तरह का कोई डाटा लीक नहीं होगा.

क्या है अन्य फीचर्स?

सिक्योरिटी और अलग एप्लीकेशन के अलावा संभव स्मार्टफोन में फास्ट कनेक्टिविटी भी है. संभव आधुनिक 5G तकनीक पर काम करता है जो पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड यानी सुरक्षित है. इस फोन के जरिये होने वाली बातचीत को कोई तीसरा इंसान एक्सेस नहीं कर सकता है.