WhatsApp में आ रहा है इंस्टाग्राम वाला ये फीचर, स्टेटस लगाने वाले उठा सकेंगे फायदा
व्हाट्सएप एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे यूजर अपने स्टेटस अपडेट पर दूसरों को टैग कर सकेंगे. यानि की अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह एक दूसरे को टैग कर पाएंगे.
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए अक्सर नए अपडेट लेकर आते रहते है. ऐसे में व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक कमाल की खबर सामने आ रही है. दरअसल अब व्हाट्सएप एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे यूजर अपने स्टेटस अपडेट पर दूसरों को टैग कर सकेंगे. यानि की अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह एक दूसरे को टैग कर पाएंगे. स्टेटस अपडेट मेन्शन फीचर को निजी बताया गया है, इसलिए केवल अपलोड और मेन्शन किए हुए यूजर ही इसे देख पाएंगे. इसके साथ ही मेटा, एआई वॉयस मोड फीचर पर भी काम कर रहा है.
इस बात की जानकारी फीचर ट्रैकर के हवाले से सामने आई है. यह फीचर की बिल्कुल इंस्टाग्राम स्टोरी के हो सकती है. जहां मेन्शन यूजर को स्टेटस अपडेट के बारे में सूचित किया जाता है. वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर के एक पोस्ट के अनुसार, यह फीचर एंड्रॉयड 2.24.20.3 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा में देखा गया था. यह फीचर फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है. वर्तमान में, यह फीचर दूसरों को टैग करने की अनुमति नहीं देता है. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इस अपडेट के साथ, सेव किए गए नंबर को टैग कर पाएंगे.
इन चीजों पर भी कर रहा काम
स्टेटस अपडेट करने के बाद, मेन्शन किए गए व्यक्ति के नाम के नीचे दिखाई देगा. हालांकि यह केवल टैग करने वाले ही देख पाएंगे. इस तरह, अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का निजी तौर पर उल्लेख कर सकते हैं जिसे वे स्टेटस दिखाना चाहते हैं, बिना किसी और को बताएं. इन सब के अलावा, व्हाट्सएप मेटा एआई वॉयस मोड फीचर पर भी काम कर रहा है. यह फीचर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के साथ दो-तरफा वॉइस कम्युनिकेशन मोड है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह कई वॉयस ऑप्शन के साथ आएगा. इनमें से कुछ में यूएस एक्सेंट होगा.
क्या होता है मेन्शन ?
जब आप अपनी स्टोरी में किसी का मेन्शन करते हैं, तो उनका नाम उनकी स्टोरी में अंडरलाइन के साथ दिखाई देगा. जो कोई भी आपकी स्टोरी देख सकता है, वह उस पर टैप करके उनकी प्रोफ़ाइल पर जा सकता है. अगर व्हाट्सएप में यह फीचर आता है तो इसे टैग करने और टैग होने वालों तक ही सीमित रहेगा. मेंशन का यह फिचर पहले से ही फेसबुक और इंस्टाग्राम और कई अन्य सोशल मीडिया में मौजूद है.