Whatsapp लाया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी Chats का मिसयूज
Whatsapp ने एडवांस्ड चैट प्राइवेसी नामक एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य यूजर्स को और अधिक प्राइवेसी देना है. इस फीचर को ऑन करने पर क्या-क्या फायदेमंद मिलेंगे, यहां जानें...और ये भी कि ये फीचर क्या नहीं कर सकता है.

Whatsapp Advanced Chat Privacy Feature: WhatsApp 23 अप्रैल को एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है Advanced Chat Privacy. इसका मकसद यूजर्स को और भी ज्यादा प्राइवेसी देना है, चाहे वो वन टू वन चैट हो या ग्रुप चैट हो. इस फीचर को ऑन करने पर कोई भी आपकी चैट को बाहर एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा. चलिए इस फीचर को आपको डिटेल में बताते हैं कि ये कैसे काम करेगा और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकेंगे. लेकिन क्या प्राइवेसी का फीचर देकर Whatsapp खुद आपका डेटा बाहर शेयर कर सकेगा?
नए फीचर्स के फायदे
- इस नए फीचर को अगर आप ऑन करते हैं तो तो आपके द्वारा भेजी गई मीडिया फाइल्स सामने वाला अपने फोन में ऑटोमेटिकली डाउनलोड नहीं कर पाएगा.
- आपके मैसेज AI फीचर्स के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे.
हालांकि ये फीचर फिलहाल किसी को स्क्रीनशॉट लेने से नहीं रोक पाएगा
WhatsApp का मानना है कि ये फीचर खासकर उन ग्रुप्स के लिए फायदेमंद होगा, जहां आप सभी मेंबर्स को अच्छे से नहीं जानते लेकिन बातचीत संवेदनशील होती है. जैसे कि कोई हेल्थ से जुड़ा सपोर्ट ग्रुप.
कैसे होगा ऑन
इस फीचर को चालू करने के लिए आपको बस चैट का नाम टैप करना है, फिर Advanced Chat Privacy ऑप्शन पर टैप करना है. WhatsApp ने कहा है कि ये इसका पहला वर्जन है और आने वाले समय में इसमें और भी प्रोटेक्शन जोड़ने की योजना है.
ये फीचर क्या नहीं कर पाएगा
- ये सेटिंग पूरी तरह से आपके फोन पर लागू होती है. इसका WhatsApp के सर्वर या Meta के साथ डेटा शेयरिंग पर कोई असर नहीं पड़ता.
- मतलब आपके मैसेज ना तो कोई एक्सेस कर सकता है ना ही कोई पढ़ सकता है लेकिन आपका फोन नंबर, टाइम, डिवाइस की जानकारी, और यूज करने का तरीका जैसे डेटा अब भी Meta के साथ शेयर होते हैं.
- आपको अब भी WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को मानना पड़ेगा, जिसमें Meta के अन्य प्लेटफॉर्म्स के साथ डेटा शेयरिंग की बात होती है. खासकर यूरोप के बाहर, जहां नियम थोड़े ढीले होते हैं.
Latest Stories

पहलगाम में आतंकियों ने यूज किया Alpine Quest App, इस फीचर की मदद से हुए फरार; पाक ऐसे करता है ट्रैक

भारत में पाकिस्तान का X हैंडल ब्लॉक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और सख्त कार्रवाई

Vivo T4 5G vs Nothing Phone 3A: बजट फ्रेंडली फोन में किसका परफॉर्मेंस है बेहतर, बैटरी और कैमरा में कौन है आगे
