स्टॉक मार्केट में कमाई का लालच बना जाल, व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर स्कैमर्स की बाढ़, करोड़ों गंवा बैठे रिटायर्ड प्रोफेशनल

तेजी से बढ़ती स्टॉक मार्केट की दुनिया में नए निवेशकों को लुभाने का एक खतरनाक ट्रेंड सामने आया है. व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स अब निवेश के नाम पर ठगी के अड्डे बनते जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप निवेश करते वक्त बेहद सतर्क रहें और किसी भी जालसाजी में फंसने से खुद को बचाएं.

निवेश के जालसाजों से बचें Image Credit: sarayut Thaneerat/Moment/Getty Images

देश में तेजी से बढ़ती स्टॉक मार्केट की लोकप्रियता अब आम लोगों को निवेश के लिए आकर्षित कर रही है. खासकर पहली बार निवेश करने वाले लोगों में तेजी देखी जा रही है जो जल्द पैसा कमाने की चाहत में शेयर बाजार की तरफ रुख कर रहे हैं. लेकिन इस उत्साह और उम्मीदों के बीच एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर सक्रिय स्कैमर्स का जो भोले-भाले निवेशकों को अपने झांसे में लेकर करोड़ों रुपये हड़प रहे हैं.

मुंबई के रिटायर्ड प्रोफेशनल से करोड़ों की ठगी

हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मुंबई के एक 71 वर्षीय रिटायर्ड फाइनेंस प्रोफेशनल को व्हाट्सएप पर एक महिला ने स्टॉक मार्केट में भारी मुनाफे का लालच दिया. महिला ने एक फर्जी मोबाइल ऐप के जरिए खुद को किसी बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी की प्रतिनिधि बताया और पीड़ित को एक ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जहां ग्रुप में शामिल लोग पहले से “मुनाफा कमाने” की कहानियां सुना रहे थे.

लगभग एक महीने तक ये नाटक चला और फिर पीड़ित ने जाल में फंस कर 24 ट्रांजैक्शनों के जरिए करीब 2 करोड़ रुपये निवेश कर दिए. जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो एक ‘विदड्रॉ टैक्स’ देने की मांग की गई. इसी के बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और मामला साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराया गया.

कैसे बचें व्हाट्सएप-टेलीग्राम स्कैम से?

यह भी पढ़ें: Airtel vs BSNL किसका प्लान सबसे सस्ता, कौन दे रहा सबसे ज्यादा वैलिडिटी

स्कैम की रिपोर्ट कैसे करें?

अगर आप ऐसे किसी घटना के शिकार हो गए हैं तो घबराएं नहीं. सरकार आपकी मदद करगी. कोई भी ठगी की घटना को आप साइबर क्राइम की ऑफिशियल वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जाकर रिपोर्ट करें या 1930 साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें.