WhatsApp का बड़ा एक्शन, फरवरी में बंद किए 97 लाख से ज्यादा अकाउंट्स; बताया कैसे करें खुद का बचाव

भारत में WhatsApp यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है. हर रोज इससे नए ग्राहक जुड़ते रहते हैं. इसी तेजी से कंपनी लाखों अकाउंट्स को बैन करने का काम भी करती रहती है. दरअसल फरवरी में कंपनी ने 97 लाख से अधिक अकाउंट को बैन कर दिया. जानें कारण.

97 लाख से अधिक WhatsApp अकाउंट हुए बैन Image Credit: @Tv9

WhatsApp ban 97 lakh account: भारत में हर दूसरे इंसान आपको WhatsApp का यूजर मिल जाएगा. सभी के स्मार्टफोन में वाट्सएप दिख ही जाएगा. भारत में इस मेटा बैक्ड मैसेजिंग एप्लीकेशन का यूजर बेस काफी बड़ा है. इतने बड़े यूजर बेस के साथ कंपनी की जिम्मेदारी भी काफी बढ़ जाती है. अपनी इसी जिम्मेदारी को पूरा करते हुए कंपनी ने बताया कि उसने ऐसे 97 लाख अकाउंट को बैन कर दिया जिन्होंने वाट्सएप के नियमों और शर्तों का उल्लंघन किया है. कंपनी ने जारी किए गए अपने मंथली रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी.

1 महीने में बंद किए 97 लाख से अधिक अकाउंट

मेटा के स्वामित्व वाली यह कंपनी हर महीने अपना मासिक रिपोर्ट जारी करती है. उसी रिपोर्ट को जारी करते हुए कंपनी ने कहा, उसने फरवरी महीने में कुल 97 लाख वाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया है. इनमें से 14 लाख से अधिक अकाउंट्स पर किसी यूजर की ओर से शिकायत दर्ज करने से पहले ही रोक लगा दी गई.

इसी के साथ सोशल मीडिया वाली इस कंपनी ने यह भी बताया कि वह अपने यूजर के सिक्योरिटी के लिए काम करना लगातार जारी रखेगी. इसके लिए कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और दूसरी कई नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है. इसी के साथ डेटा साइंटिस्ट्स और विशेषज्ञों की टीम भी इस काम को सार्थक करने में जुटी हुई है.

WhatsApp ने यूजर से की अपील

कंपनी ने अपने यूजर्स से अपील भी किया कि वह वाट्सएप का इस्तेमाल काफी जिम्मेदारी से करें. इसी के साथ मैसेजिंग कंपनी ने कुछ आसान टिप्स भी साझा किए. जैसे दूसरे के प्राइवेसी का सम्मान करना, बार-बार मैसेज नहीं भेजना (स्पैम) और ब्रॉडकास्ट लिस्ट का सही तरीके से इस्तेमाल करना.

जारी रहेगी सख्त कार्रवाई

इसी के साथ कंपनी ने आगे लिए अपने इस काम को जारी रखने की भी बात कही है. कंपनी ने कहा कि फ्यूचर में वह इस सख्त कार्रवाई को जारी रखेगी जिससे प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल से रोका जा सके. वहीं दूसरी ओर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि वाट्सएप यूजर के एक्सपीरिएंस को लेकर काफी सीरियस है. उन्होंने बताया, “IT नियम 2021 के तहत, हमारी नई रिपोर्ट में यूजर से मिली शिकायतों, हमारी ओर से की गई कार्रवाइयों और गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई है.”