WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, 99 लाख भारतीय अकाउंट्स को किया बैन, ये रही वजह
पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp ने भारतीय यूजर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसने करीब 99 लाख भारतीया अकाउंट्स बैन कर दिए है. ये जानकारी खुद मेटा के इस प्लेटफॉर्म ने अपनी मंथली रिपोर्ट में दी. ये एक्शन 1 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 के बीच लिया गया है. तो क्या है बैन करने की वजह, यहां जानें पूरी डिटेल.

WhatsApp Ban Indian Accounts: मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने भारतीय यूजर्स पर एक बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल व्हाट्सऐप ने 1 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 के बीच करीब 99 लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है. ये जानकारी खुद मेटा के इस प्लेटफॉर्म की ओर से अपनी हाल के मंथली रिपोर्ट में साझा की गई है.
WhatsApp ने ये रिपोर्ट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021 के नियम 4(1)(d) और 3A(7) के तहत जारी की. इसमें बताया गया कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाए रखने की कितनी कोशिश कर रहा है. ऐसे में प्लेटफॉर्म पर बढ़ते स्कैम, स्पैम और फर्जी गतिविधियों को रोकने के लिए ये बड़ी कार्रवाई की गई है, जिससे व्हाट्सऐप की साख बनी रहे.
इन अकाउंट्स के खिलाफ लिया एक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2025 में कुल 9,967,000 भारतीय अकाउंट्स बैन हुए हैं, इनमें से 1,327,000 अकाउंट्स को किसी यूजर की शिकायत से पहले ही बैन कर दिया गया है. ये एक्शन व्हाट्सएप के स्मार्ट डिटेक्शन सिस्टम के तहत स्कैम या गलत हरकतों के पैटर्न को पहचानने के बाद लिया गया है. इसके अलावा इस महीने में यूजर्स से 9,474 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 239 पर एक्शन लिया गया है. इसमें अकाउंट बैन करने के अलावा दूसरी कार्रवाई जैसे भारत के ग्रिवांस ऑफिसर को ईमेल और पोस्टल मेल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: स्टारलिंक, फाइबर ब्रॉडबैंड और 4G/5G में क्या है फर्क, स्पीड से लेकर कॉस्ट तक जानें आपके लिए क्या फायदेमंद
WhatsApp कैसे बैन करता है अकाउंट्स?
व्हाट्सएप ने बताया कि उसका सिक्योरिटी सिस्टम कई लेयर्स में काम करता है. गलत हरकत करने वाले अकाउंट्स को पकड़ने के लिए तीन स्टेप्स की निगरानी की जाती है. जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के वक्त साइन-अप करते ही शक होने पर अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है. दूसरा, मैसेजिंग के दौरान ऑटोमेटेड सिस्टम अजीब बर्ताव को पकड़ता है, जैसे एक साथ ढेर सारे मैसेज भेजना या स्पैम करना, इस पर भी अकाउंट बैन किया जाता है. इसके अलावा यूजर्स की रिपोर्ट पर भी ध्यान दिया जाता है. यूजर के गलत या गैरकानूनी हरकतों की जांच होती है, इसमें गलती पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है.
Latest Stories

3 महीनों में 50 फीसदी टूटे टेस्ला के शेयर, मस्क ने कर्मचारियों से कहां- घबराएं नहीं, इस्तीफे की उठ चुकी है मांग

25 साल तक के युवाओं पर होगी पैसों की बरसात! इस कंपनी को गेमिंग ऑफिसर की तलाश, लाखों में सैलरी

क्या तब्बू भी हुईं डिजिटल अरेस्ट का शिकार? वीडियो में कही ये बात… आप भी जान लीजिए
