ऐसे करें Whatsapp कॉल रिकॉर्ड, फ्री में काम बना देगी ये तीन Apps
Record Call on Whatsapp: भले ही वॉट्सऐप आपको कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर ना देता हो लेकिन दूसरी कई ऐप्स हैं जो फ्री में वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकती हैं...यहां जानें उन ऐप्स के बारे में
मोबाइल फोन के साथ Whatsapp भी हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है. इसकी जरूरत ना केवल पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी बढ़ गई है. कई लोग कॉलिंग के लिए Whatsapp का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं लेकिन मान लीजिए अगर आपको Whatsapp मोतत रिकॉर्ड करना हो तो क्या करेंगे? दरअसल Whatsapp कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं देता लेकिन हम आपको Whatsapp कॉल रिकॉर्ड करने की ट्रिक बताएंगे.
लेकिन Whatsapp कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर क्यों नहीं देता?
प्राइवेसी: कॉल रिकॉर्डिंग से यूजर की प्राइवेसी का उल्लंघन हो सकता है. व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को बढ़ावा देता है, मतलब दो यूजर्स के बीच क्या बात हो रही है ये कोई तीसरा नहीं जान सकता. प्राइवेसी की वजह से Whatsapp ने ये फीचर नहीं रखा.
कानून: कई देशों में सहमति के बिना कॉल रिकॉर्ड करना गैरकानूनी है. इसलिए वैश्विक स्तर पर इसे लागू करना Whatsapp के लिए चुनौतीपूर्ण है.
डेटा सेफ्टी: रिकॉर्डिंग फीचर से गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ सकता है, जिससे सेंसेटिव बातचीत के लीक या शेयर होने की संभावना हो सकती है.
तो फिर कैसे करें Whatsapp कॉल रिकॉर्ड
Whatsapp में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर तो नहीं है, लेकिन कई थर्ड-पार्टी ऐप्स इस काम में मदद कर सकते हैं:
Cube ACR: ये Whatsapp कॉल के साथ-साथ स्काइप और जूम जैसे प्लेटफॉर्म्स के कॉल्स भी रिकॉर्ड कर सकता है. ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग, ऐप के अंदर रिकॉर्डिंग प्लेबैक का ऑप्शन होता है. ये ऐप फ्री है लेकिन एडवांस फीचर्स के लिए पैसा देना होगा.
Salestrail: ये प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया प्रीमियम ऐप है. इसमें रिकॉर्डिंग के लिए एनालिटिक्स और क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है, इसलिए ये ऐप फ्री नहीं है, इसे खरीदना होगा.
ACR Call Recorder: बेसिक इंटरफेस वाले इस ऐप में कई फॉर्मेट में रिकॉर्डिंग सेव करने की सुविधा मिलती है, पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप फ्री में मिल जाएगा लेकिन एडवांस फीचर का पैसा लगेगा.
यह भी पढ़ें: Gold Price: बेतहाशा भाग रहा सोने का भाव, जानें क्या है लेटेस्ट रेट?
कॉल रिकॉर्डिंग से जुड़े नियम जानें
Whatsapp कॉल रिकॉर्डिंग से जुड़े कई नियम कायदे भी बनें हैं:
- कॉल रिकॉर्डिंग के लिए कई देशों (जैसे भारत, अमेरिका, UK) में कम से कम एक पक्ष की सहमति जरूरी होती है.
- रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल केवल वैध उद्देश्यों के लिए करें, जैसे किसी समझौते का डॉक्यूमेंटेशन.
- रिकॉर्डिंग को सेफ जगह पर स्टोर करें ताकि उसका गलत इस्तेमाल ना हो.