WhatsApp Features: व्हाट्सएप पर आया AI वीडियो, PDF बनाने का फीचर, आपने इस्तेमाल किया क्या?
अगर आप अभी तक WhatsApp के इन फीचर्स के बारे में नहीं जानते हैं, तो तुरंत देख लें, क्योंकि WhatsApp ने अब PDF, AI वीडियो और वॉयस मैसेज के टेक्स्ट मिलने का फीचर दिया है. आइए जानते हैं, इसे अपने फोन में कैसे सेट करें.
WhatsApp आज के समय का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जो लगातार नए और काम के फीचर्स लाता रहता है. लोग अब सिर्फ मैसेजिंग ही नहीं, बल्कि ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, मीडिया शेयरिंग और बिजनेस के लिए भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी वजह से WhatsApp समय-समय पर अपडेट्स करता है ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके. लेकिन कई बार हमें इसके सभी फीचर्स के बारे में पता नहीं होता. आज हम आपको WhatsApp के 3 शानदार फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो आपका काम आसान बना देंगे.
व्हाट्सएप से वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में कैसे बदलें?
अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उसे पढ़ना चाहते हैं, तो अब आप वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको,
सेटिंग्स > चैट > वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पर जाएं.
यहां से ट्रांसक्रिप्शन चालू करें और अपनी भाषा चुनने का आप्शन मिलेगा. जिसके बाद आप इस शानदार फीचर का आनंद उठा सकते है. आप इसके लिए किसी वॉयस मैसेज पर लंबे समय तक दबाएं और ‘ट्रांसक्राइब’ पर टैप करें.
WhatsApp पर फोटो से एआई वीडियो कैसे बनाएं?
अब आप WhatsApp के जरिए अपनी फोटो का एआई वीडियो बना सकते हैं. यह फीचर आपके दोस्तों और परिवार को दिखाने के लिए मजेदार है. इसके लिए आप अपना चैट खोलें और ऑप्शन में ‘इमेजिन’ पर क्लिक करें. इसके बाद मेटा एआई का पेज खुलेगा, जहां आप अपना प्रॉम्प्ट डालकर फोटो को वीडियो में बदल सकते हैं. इसका यह फीचर आपकी फोटो को रियल-टाइम में वीडियो में बदलता है.
व्हाट्सएप पर फोटो को पीडीएफ में कैसे बदलें?
WhatsApp का नया फीचर आपको फोटो को सीधे पीडीएफ में बदलने की सुविधा देता है. इसके लिए आप चैट में डॉक्यूमेंट ऑप्शन पर जाएं. यहां ‘स्कैन पीडीएफ’ का विकल्प चुनें. इससे आप 10 से 15 डॉक्यूमेंट को एक साथ स्कैन करके पीडीएफ बना सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो डॉक्यूमेंट्स को आसानी से शेयर करना चाहते हैं.
इन फीचर्स का इस्तेमाल कर आप WhatsApp का और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.