अब Whatsapp से करिए डॉक्यूमेंट स्कैन, नहीं पड़ेगी दूसरे ऐप की जरूरत

अगर आपको भी बार-बार डॉक्यूमेंट स्कैन करने की जरूरत होती है, तो व्हाट्सएप ने आपके लिए नया फीचर पेश किया है. अब आपको डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं होगी. व्हाट्सएप के जरिए आप इसे आसानी से कर सकते हैं. इससे समय बचेगा और बार-बार दूसरे ऐप पर जाने की जरुरत भी खत्म हो जाएगी.

WhatsApp का नया फीचर Image Credit: @Tv9

व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा लोग करते हैं. मेटा के स्वामित्व वाला यह मैसेजिंग ऐप हमेशा नए-नए प्रयोग करता है और यूजर्स की जरूरतों के अनुसार नए फीचर्स पेश करता रहता है. हालांकि व्हाट्सएप में कई फीचर्स हैं, लेकिन डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए अब तक यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भर रहना पड़ता था.

जब किसी को डॉक्यूमेंट भेजने की आवश्यकता होती थी, तो पहले उसे दूसरे ऐप की मदद से स्कैन किया जाता था, जो समय लेने वाला और झंझटभरा था. लेकिन अब व्हाट्सएप ने एक नया फीचर पेश किया है, जो इस समस्या को हल करता है. iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध इस फीचर से आप व्हाट्सएप के इन-ऐप कैमरा का उपयोग कर सीधे डॉक्यूमेंट स्कैन और शेयर कर सकते हैं.

नए फीचर की विशेषता

  • अब डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं होगी.
  • इन-ऐप कैमरे की मदद से दस्तावेजों को सीधे स्कैन और शेयर किया जा सकता है.
  • यह प्रक्रिया तेज, आसान और समय बचाने वाली है.

यह भी पढ़ें: जेवर के पास फिर से जमीन खरीदने का मौका, YEIDA लाई नई स्कीम, जानें पूरा डीटेल


कैसे करें स्कैन

व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट स्कैन करना बेहद आसान है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • WhatsApp खोलें: अपने iPhone पर WhatsApp ओपन करें.
  • प्लस बटन पर टैप करें: स्क्रीन के नीचे मौजूद “प्लस” आइकन पर क्लिक करें.
  • डॉक्यूमेंट विकल्प चुनें: दिखाई देने वाले ऑप्शन में से “डॉक्यूमेंट” पर टैप करें.
  • तीन विकल्प दिखाई देंगे: “Choose from files”, “Choose photo or video”, “Scan document”
  • Scan document पर क्लिक करें: तीसरे विकल्प पर टैप करते ही इन-ऐप कैमरा खुल जाएगा.
  • डॉक्यूमेंट स्कैन करें: डॉक्यूमेंट को कैमरे के व्यूफाइंडर में रखें और शटर बटन दबाकर स्कैन करें.
  • शेयर करें: स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को सेव करें और जरूरत के अनुसार इसे शेयर करें.

फीचर का महत्व

ये फीचर बेहद काम का है खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जो बार-बार डॉक्यूमेंट स्कैन करने की जरूरत महसूस करते हैं। इससे न केवल समय की बचत होती है बल्कि थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भरता कम हो जाती है.