WhatsApp का शानदार अपडेट, इस नए फीचर्स से बचेगा वक्त…कॉल लिंक करने में होगी सुविधा

WhatsApp ने अपने Android बीटा यूजर्स के लिए कॉल लिंक की सुविधा देने जा रहा है. इस अपडेट की मदद की मदद से यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉल के माध्यम से कनेक्ट कर सकते है.

व्हाट्सएप पर ऐसे भेज सकते हैं बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज Image Credit: GettyImages

WhatsApp लगातार अपने फीचर को बेहतर करने में लगा है ताकि उनका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली हो सके. हर अपडेट के साथ नया-नया एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में WhatsApp ने अपने Android बीटा यूजर्स के लिए कॉल लिंक की सुविधा देने जा रहा है. इस अपडेट की मदद की मदद से यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉल के माध्यम से कनेक्ट कर सकते है. यूजर्स व्यक्तिगत और ग्रुप चैट में सीधे कॉल लिंक कर सकते है. यह अपडेट 2.24.21.29 वर्जन के अंतर्गत आएगा.

ये है नए अपडेट

  • Android बीटा यूजर्स के लिए कॉल लिंक सुविधा
  • व्यक्तिगत और ग्रुप चैट में सीधे कॉल लिंक बनाएं
  • 2.24.21.29 वर्जन के अंतर्गत आएगा
  • चैट इंटरफ़ेस से कॉल लिंक शॉर्टकट तक सीधा पहुंच

क्या था इससे पहले का सिस्टम

इससे पहले कॉल लिंक बनाने के लिए यूजर्स को कॉल टैब पर जाना पड़ता था, लेकिन इस नए अपडेट के साथ यह काफी आसान हो गया है. अब सीधा अटैचमेंट आइकन पर टैप करके चैट इंटरफ़ेस से कॉल लिंक शॉर्टकट तक पहुंच सकते हैं. फिलहाल कॉल लिंक सुविधा चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. साथ ही जिन्होंने Google Play Store से Android के लिए नए WhatsApp बीटा इंस्टॉल किया है. आने वाले दिनों में इसे और भी अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है.

इससे पहले भी लॉन्च हुए ये अपडेट

कंपनी का उद्देश्य लोगों का समय बचाना है. साथ ही इसे सभी यूजर्स तक पहुंचाने की कोशिश है. इस नए अपडेट से चैट इंटरफ़ेस में बदलाव किया जाएगा ताकी इससे यूजर्स के लिए इस फीचर को इस्तेमाल करने में सुविधा हो. साथ ही इसे एक्सेस करना आसान हो सके. इससे पहले WhatsApp ने दूसरों के स्टेटस को लाइक कर का ऑप्शन भी ऐड किया था. साथ ही स्टेटस में टैग करने का भी विकल्प दिया था. यहीं नही आप अपने कई डिजाइन में चैट और चैट बबल के लिए ‘डिफ़ॉल्ट थीम’ भी चुन सकते हैं.