WhatsApp लाया नया फीचर, अब वॉयस मैसेज हो जाएगा ट्रांसक्रिप्‍ट, ऐसे करें यूज

मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से एक नया फीचर पेश किया है. वॉयस मैसेज को अब टेक्स्ट में ट्रांसक्रिप्ट किया जा सकता है. अब वॉयस मैसेज खोलने की जरूरत नहीं होगी.

WhatsApp ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से एक नया फीचर पेश किया है Image Credit: @GettyImages

मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से एक नया फीचर पेश किया है. अब वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में ट्रांसक्रिप्ट किया जा सकता है. आने वाले हफ़्तों में कुछ चुनिंदा भाषाओं के साथ यह ट्रांसक्रिप्ट फीचर शुरू होगा. एक ब्लॉग पोस्ट में WhatsApp ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी. अपने ब्लॉग पोस्ट में WhatsApp ने कहा, “वॉयस मैसेज भेजकर लोग खुद को अपने दोस्तों और परिवार के करीब महसूस करते हैं, और ऐसे हालात में जब आप घर से दूर होते हैं, तो अपने करीबी की आवाज़ सुनना अच्छा लगता है.”

पोस्ट में कहा गया है, “ऐसे समय के लिए हम एक नया फीचर ‘वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट’ पेश करते हुए खुश हैं. वॉयस मैसेज को अब टेक्स्ट में बदला जा सकता है, ताकि आप किसी भी गतिविधि के दौरान बातचीत कर सकें.”

क्यों गेम-चेंजर है?

यह फीचर WhatsApp यूज़र्स के लिए एक सामान्य चुनौती का समाधान करता है. ऐसी स्थितियों में वॉयस संदेशों को सुनना, जहां ऑडियो सुनना संभव नहीं है. चाहे आप किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर हों, शांत कार्यक्रम में भाग ले रहे हों या किसी विशेष रूप से लंबे वॉयस संदेश से निपट रहे हों, ट्रांसक्रिप्शन टूल एक व्यावहारिक विकल्प प्रदान करता है. यह मल्टीटास्किंग करने वालों के लिए भी लाभकारी है, जो दूसरे कामों को संभालते हुए वॉयस नोट को जल्दी से स्किप कर सकते हैं.

कैसे करेगा काम?

शुरुआत करने के लिए WhatsApp के सेटिंग्स > चैट > वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पर जाकर ट्रांसक्रिप्शन को आसानी से चालू या बंद करें और ट्रांसक्रिप्ट के लिए अपनी भाषा चुनें. किसी वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्ट पाने के लिए उस मैसेज पर कुछ देर तक टैप करके रखें और फिर ‘ट्रांसक्राइब करें’ पर टैप करें. आने वाले कुछ हफ़्तों में WhatsApp कुछ चुनिंदा भाषाओं के साथ ट्रांसक्रिप्ट फीचर को पूरी दुनिया में उपलब्ध कराएगा.

सुरक्षा का मामला

इस फीचर की सुरक्षा को लेकर WhatsApp लोगों से आश्वस्त रहने की सलाह दे रहा है. जैसा कि WhatsApp हमेशा से अपनी सुरक्षा को लेकर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का दावा करता है, कंपनी का कहना है कि कोई भी थर्ड पार्टी, यहां तक कि WhatsApp भी, आपके संदेशों को नहीं पढ़ या सुन सकता. यह उस यूज़र वर्ग को राहत देता है जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और डेटा सुरक्षा को महत्व देता है.