अब कम रोशनी में भी होगी वाट्सएप वीडियो कॉल, जानें इस फीचर को कैसे करें एक्टिव
वाट्सएप के नए फीचर से यूजर्स अपने वीडियो कॉल के अनुभव को और बेहतर कर सकते हैं. नए अपडेट का इस्तेमाल कर यूजर लो-लाइट में भी वीडियो कॉल पर आसानी से बात कर सकेंगे. जानें क्या है फीचर और कैसे करें एक्टिवेट.

वाट्सएप का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है. दुनिया भर में यूजर्स की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. इसी को देखते हुए वाट्सएप जिसकी पेरेंट कंपनी मेटा है, समय समय पर नए अपडेट्स जारी करती रहती है. कई बार वाट्सएप पर वीडियो कॉल करते वक्त लोगों को कम रोशनी में बात करने में दिक्कत होती है. पर्याप्त लाइट नहीं होने की वजह से यूजर की वीडियो सामने वाले पर्सन तक नहीं पहुंच पाता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए वाट्सएप ने नया फीचर लॉन्च किया है. नए फीचर की मदद से यूजर कम रोशनी में भी सामने वाले इंसान से बात कर सकता है.
क्या है नया फीचर?
वाट्सएप के नए फीचर से यूजर्स अपने वीडियो कॉल के अनुभव को और बेहतर कर सकते हैं. नए अपडेट का इस्तेमाल कर यूजर लो-लाइट में भी वीडियो कॉल पर आसानी से बात कर सकेंगे. इस फीचर को कम रोशनी वाली जगहों में अच्छे लाइट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके फीचर को एक्टिव करने का क्या तरीका, वह हम बताएंगे.
कैसे करें वाट्सएप लो-लाइट फीचर का इस्तेमाल
सबसे पहले वाट्सएप खोलें.
किसी को वीडियो कॉल करें.
वीडियो कॉल करने के बाद अपने स्क्रीन को बड़ी कर लें. यानी अपनी स्क्रीन को एक्सपेंड करें.
लो-लाइट फीचर को एक्टिवेट करने के लिए स्क्रीन के राइट साइड में एक बल्ब की तरह आइकन बना होगा.
जैसे ही आप उस आइकन पर टैप करेंगे वीडियो के दौरान आपके कॉल की रोशनी बढ़ जाएगी.
इसे डिसेबल करने के लिए भी यूजर को उसी बल्ब आइकन पर टैप करना होगा.
एंड्रॉयड और iOS में उपलब्ध
आपको बता दें कि वाट्सएप का यह लो-लाइट फीचर एंड्रॉयड और iOS, दोनों ही फोन में उपलब्ध है. हालांकि यह फीचर फिलहाल विंडोज वाट्सएप पर नहीं जारी किया गया है. विंडो में इस फीचर को लॉन्च करने को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. लेकिन फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ हफ्तों में यह फीचर विंडो में भी आ सकता है.
Latest Stories

भारत बनाम न्यूजीलैंड में कौन जीतेगा चैंपियंस ट्राफी का फाइनल, AI ने पहले बता दिया रिजल्ट

PUBG 3.7 Update में आ रहे ये बवाल फीचर! BGMI पर भी मिलेंगे नए Map और Weapon; आओ फिर पोचिंकी

आ गया साइबर फ्रॉड का नया तरीका, हो जाएं सावधान; वरना लग सकता है चूना
