WhatsApp ने लॉन्च किया ‘मैसेज ड्राफ्ट’ फीचर, जानें कैसे आएगा आपके काम
भारत में WhatsApp के तकरीबन 53.5 करोड़ एक्टिव यूजर हैं. यहीं कारण है जिससे WhatsApp समय-समय पर अपने एप्लीकेशन में नए-नए फीचर्स को जोड़ता रहता है. इसी कड़ी में WhatsApp ने हाल में यूजर्स के लिए एक दमदार फीचर लॉन्च किया है. फीचर का नाम है 'मैसेज ड्राफ्ट'.
WhatsApp के ग्लोबल यूजर बेस में भारत का योगदान सबसे ज्यादा है. केवल भारत में WhatsApp के तकरीबन 53.5 करोड़ एक्टिव यूजर हैं. यहीं कारण है जिससे WhatsApp समय-समय पर अपने एप्लीकेशन में नए-नए फीचर्स को जोड़ता रहता है. इसी कड़ी में WhatsApp ने हाल में यूजर्स के लिए एक दमदार फीचर लॉन्च किया है. क्या है नया फीचर, कैसे करें इसका इस्तेमाल आइए जानते हैं.
WhatsApp का नया फीचर
हाल में रोल-आउट हुए WhatsApp के अपडेट में मैसेज ड्राफ्ट करने का नया विकल्प सामने आया है. इसकी मदद से आप WhatsApp पर किसी भी मैसेज को लिखकर अगर छोड़ देते हैं तो वो ड्राफ्ट के तौर पर सेव हो जाएगा. बाद में जब आप उस चैट लिस्ट में जाएंगे तब आपका मैसेज वैसे ही मिलेगा. अगर आप गूगल का जीमेल सर्विस इस्तेमाल करते होंगे तब आपको मालूम होगा कि मैसेज ड्राफ्ट का फीचर वहां पहले से मौजूद है. इस अपडेट में यूजर्स के एफर्ट के साथ आधे-अधूरे मैसेज को खोजने और लिखने में लगने वाले समय की भी बचत होगी.
कैसे काम करता है WhatsApp का ये फीचर?
इसको एक्टिव करने के लिए आपको अलग से कोई सेटिंग ऑन-ऑफ करने की जरूरत नहीं है. WhatsApp अपडेट करते के साथ ही ये फीचर आपके एप्लीकेशन में आ जाएगा. चेक करने के लिए आपको किसी के भी चैट में कोई मैसेज लिख कर बगैर भेजे हुए छोड़ देना है. पर्सन के चैट लिस्ट से जब आप बाहर निकलेंगे तब आपको आपके लिखे हुए मैसेज के साथ ड्राफ्ट लिखा हुआ मिलेगा.
ये भी हैं WhatsApp के नए फीचर्स
इसके अलावा WhatsApp ने अपने अपडेट के साथ कई दूसरे फीचर्स को भी जोड़ा है. जैसे अब आप अपने स्टेटस में इंस्टाग्राम की तरह किसी को भी टैग कर सकते हैं. करने के लिए आपको स्टेटस लगाते वक्त ‘@’ के साथ उसका नाम लिखना होगा. इससे इतर WhatsApp में डार्क लाइट फीचर को भी जोड़ा गया है. इस फीचर की मदद से वीडियो काल के दौरान अपने चेहरे को ब्राइट कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से तब किया जाता है जब पर्याप्त लाइट नहीं होने के कारण आपके चेहरे पर अंधेरा हो. वैसी स्थिति में आपको अपने वीडियो वाले सेक्शन में इफेक्ट का आइकन दिखेगा. उसी में बैकग्राउंड के साथ-साथ ब्राइट आइकन का ऑप्शन दिख जाएगा.